गद्दार ट्रेंड से सदमे में सांसद, सोशल मीडिया में चल रहा अभियान
वक्फ बिल का समर्थन करने के कारण हो रहा विरोध
1 months ago
Written By: News Desk
सोशल मीडिया पार वायरल किये जा रहे ऐसे पोस्टर
लखनऊ। राज्यसभा एवं लोकसभा में पेश हुए वक्फ संसोधन विल के विरोध में मतदान करने वाले सांसदों को सोशल मीडिया पर गद्दार कहकर संबोधित किया जा रहा है। साथ ही देश के हिंदू समाज से उन्हें कभी भी वोट न देने की अपील की जा रही है। सोशल मीडिया यूजर्स इसे अभियान के रूप में चला रहे हैं। हजारों की संख्या में उन्हें लाइक और कमेंट मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस अभियान से मतदान न करने वाले सांसद सशंकित और डरे हुए हैं।

हिन्दू होकर वक्फ के समर्थन में किया वोट
गौरतलब हो कि वक्फ बिल के संसोधन के दौरान राज्य सभा में बिल के पक्ष में 128 और विरोध में 95 मत पड़े थे। जबकि वक्फ संशोधन विधेयक के लिए लोकसभा में पक्ष में 288 और विरोध में 232 मत पड़े थे। इस दौरान यह आकलन किया गया कि लोकसभा में 200 से अधिक हिंदू सांसदों ने लोकसभा में वक्फ बिल के विरोध में मतदान कर दिया। यही नहीं राज्यसभा में भी लगभग 85 हिंदू सांसदों ने वक्फ बिल के विरोध में मतदान किया है। यह सांसद कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीएमसी समेत अन्य दलों से थे। यह हिंदू सांसद पार्टी लाइन एवं विचारधारा के कारण वक्फ बिल के विरोध में मतदान किए थे।

सांसदों को कहा जा रहा गद्दार
अब सोशल मीडिया में विभिन्न पार्टियों से चुनाव जीतकर आए हिंदू सांसदों को गद्दार संबोधित किया जा रहा है। गद्दार के नाम से सोशल मीडिया में ट्रेंड चल रहा है और इन सांसदों को आगामी चुनावों में बायकाट करने का अनुरोध किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह ट्रेंड इतना अधिक हो गया है कि सांसद अपने चुनावी भविष्य के लिए डरे हुए हैं। उनका मानना है कि अगर चुनाव में यह ट्रेंड बढ़ गया तो कहीं आगामी चुनाव न गड़बड़ा जाए।