MP: वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम महिलों ने की आतिशबाजी, हाथ में गुलाब लेकर बोलीं थैंक्यू मोदी जी,
एमपी से आई रोचक तस्वीर
28 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
भोपाल: संसद में जहां बुधवार को एक ओर वक्फ बिल को लेकर दिन भर चर्चा चली, वहीं इसे लेकर देश भर से अलग- अलग तस्वीरें भी सामने आई हैं। इस दौरान बिल के संसद में आने से पहले जहां उत्तर प्रदेश में पिछेले दिनों जगह -जगह विरोध प्रदर्शन हुए, वहीं मध्यप्रदेश से एक रोचक तस्वीर भी सामने आई है। यहां संसद में बहस के बिच भोपाल में बुर्खा पहनीं महिलाओं तथा मुस्लिम मजहबी टोपी लगाए युवाओं ने बिल के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया। आतिशबाजी और धन्यवाद के दौर के बिच महिलों के हाथ में लगी ताखियों पर लिखा था, थैंक्यू मोदी जी। वहीं इस पुरे मामले को लेकर विधायक आरिफ मसूद ने मलिलाओं पर स्पॉन्सर्ड होने के आरोप भी लगाये।
गुलाब लेकर बोला थैंक्यू
दरअसल संसद में बहस के बीच मद्यप्रदेश के भोपाल स्थित आनंदपुरा और कोकता इलाके में मुस्लिम समाज के लोगों ने वक्फ बिल के समर्थन में आतिशबाजी कर धन्याद ज्ञापित किया। यहां मुस्लिम समाज की महिलाएं और युवा अधिक संख्या में दिखाई दिए। यहां बुर्का पहनी मुस्लिम महिलाएं हाथों में गुलाब थामे थीं। वे 'थैंक्यू, मोदी जी' और 'वी सपोर्ट मोदी जी' लिखी तख्तियां लिए हुए अपनी ख़ुशी का इजहार कर रहीं थी। इस दौरान बिल को लेकर भोपाल के हथाई खेड़ा डैम के पास भी जश्न मनाया गया। जिसको लेकर देश भर में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
स्पॉन्सर्ड हैं महिलाएं- मसूद
इस पुरे मामले को लेकर भोपाल से विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि एक बहुत बड़ी समस्या यह है कि कलेक्टर को जिम्मेदार बनाया जा रहा है। वही कलेक्टर जिसने हमारे कब्रिस्तानों को सरकारी घोषित किया हुआ है। हम इसके खिलाफ हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में लड़ रहे हैं। हमारे पास 1959 के 41 और 1947 के दस्तावेज हैं, जो यह साबित करते हैं कि यह वक्फ की संपत्ति है, लेकिन कलेक्टर इसे सरकारी संपत्ति बता रहा है। यह केवल एक वर्ग को परेशान करने का प्रयास है। इस बिल को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और तमाम मुस्लिम संगठन पहले ही खारिज कर चुके हैं, और हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे। बिल का समर्थन करने वाली महिलाएं स्पॉन्सर्ड हैं