अब पैसे निकालने के लिये नहीं लगाने पड़ेंगे ATM के चक्कर,
बिना ATM गए एक स्कैन से निकलेगा कैश
3 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
भारत में कैश निकालना अब और आसान होने वाला है। जल्द ही लोगों को ATM तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि स्मार्टफोन पर मौजूद किसी भी UPI ऐप से QR कोड स्कैन कर सीधे नकद निकासी की सुविधा उपलब्ध होगी। यह नया सिस्टम खासकर ग्रामीण और छोटे शहरों में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है, जहां बैंक शाखाएं और ATM की संख्या कम होती है।
QR कोड से कैश निकासी का नया तरीका अब तक UPI का इस्तेमाल मुख्य रूप से ऑनलाइन पेमेंट्स और ट्रांजैक्शंस के लिए किया जाता रहा है। लेकिन नई सुविधा के तहत कोई भी व्यक्ति बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (BC) आउटलेट पर लगे QR कोड को स्कैन करके नकद निकाल सकेगा। जब ग्राहक QR कोड स्कैन करेगा तो उसकी राशि सीधे उसके बैंक खाते से कटकर बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट के खाते में चली जाएगी। इसके बाद वहां से उतनी ही राशि नकद दी जाएगी। बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट दरअसल बैंकों के छोटे केंद्र होते हैं, जो ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में बैंकिंग सेवाएं पहुंचाते हैं। देशभर में ऐसे लाखों आउटलेट मौजूद हैं, जिनसे अब डिजिटल निकासी संभव होगी।
पुराने सिस्टम से क्या अलग है ? पहले भी UPI से कार्डलेस कैश निकासी की सुविधा मौजूद थी, लेकिन वह केवल कुछ चुनिंदा ATM और खास व्यापारियों तक सीमित थी। इसके अलावा निकासी की सीमा भी शहरी क्षेत्रों में 1000 रुपये और ग्रामीण इलाकों में 2000 रुपये तक ही थी। अब नई सुविधा के तहत यह सीमा और कवरेज दोनों ही बढ़ जाएंगे। साथ ही इसमें ATM कार्ड या बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट) की जरूरत भी नहीं होगी। इसका सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा जिन्हें ATM कार्ड इस्तेमाल करने या बायोमेट्रिक सिस्टम से दिक्कत होती है।
RBI की मंजूरी का इंतजार इस सुविधा को लागू करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मंजूरी का इंतजार है। माना जा रहा है कि RBI की सहमति मिलते ही यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से ग्रामीण और छोटे-शहरी इलाकों में रहने वाले लोग डिजिटल तरीकों से और आसानी से नकद प्राप्त कर सकेंगे। बैंक या ATM ढूंढने की परेशानी झेलने वाले लोगों के लिए यह सुविधा बड़ी मददगार साबित होगी।