रक्षाबंधन को खान सर को इनती बंधी राखी…
की बोले पड़े - मेरा खून रुक गया…
22 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
पटना में रक्षाबंधन के मौके पर देश के चर्चित शिक्षक खान सर ने अपने अनोखे अंदाज में भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते का जश्न मनाया। इस साल 15,000 से अधिक लड़कियां अपने शिक्षक-भाई को राखी बांधने पहुंचीं। बढ़ी हुई भीड़ को देखते हुए पहली बार कार्यक्रम उनकी कोचिंग से बाहर, श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया।
बनावाए 156 प्रकार के फूड आइटम्स
खान सर ने सभी बहनों के लिए 156 प्रकार के फूड आइटम्स का इंतज़ाम किया था। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ राखी बांधने का सिलसिला दोपहर 1:30 बजे तक चलता रहा। एक समय ऐसा भी आया जब हाथ में इतनी राखियां बंध गईं कि उनका हाथ सुन्न पड़ गया। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में माइक से कहा, "डॉक्टर को बुलाओ, हाथ का खून रुक गया है।" हालांकि, यह सिर्फ हल्का-फुल्का पल था और कार्यक्रम जारी रहा।
बताया "बेस्ट टीचर और बेस्ट भाई"
कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं ने खान सर को "बेस्ट टीचर और बेस्ट भाई" बताया। उन्होंने कहा कि वे खुद को उनके क्लासरूम में सबसे सुरक्षित महसूस करती हैं और बेहद कम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाना उनके लिए बड़ा तोहफा है। रक्षाबंधन पर कई कोर्स में मिलने वाले डिस्काउंट को भी छात्राओं ने खास गिफ्ट माना। कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्राओं ने मज़ाक में पूछा, "सर भाभी कहां हैं?" इस पर खान सर ने हंसते हुए कहा, "आज बहनों का पर्व है, भाभी का नहीं।"
नहीं है कोई सगी बहन
गौरतलब है कि खान सर की कोई सगी बहन नहीं है। अपने टीचिंग करियर की शुरुआत से ही वे छात्राओं को अपनी बहन मानते हैं और हर साल रक्षाबंधन पर यह विशेष कार्यक्रम आयोजित करते हैं। आज वे दुनिया में इकलौते ऐसे भाई माने जाते हैं, जो एक ही दिन में हजारों राखियां बंधवाते हैं।