SIR को लेकर जारी है विपक्ष का हंगामा…
बेहोश हुई TMC सांसद मिताली बाग
20 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
बिहार में वोटर लिस्ट की गड़बड़ी के आरोप को लेकर विपक्ष संसद में अभी तक कई बार हंगामा कर चुका है। जिसके बाद आज पूरा विपक्ष दिल्ली में संसद से चुनाव आयोग तक पैदल मार्च कर रहा था। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। वहीं इस बीच पुलिस और विपक्ष के नेताओं के बीच काफी गहमा-गहमी देखने को मिली।
बेहोश हुई सांसद
वही इस प्रदर्शन के दौरान टीएमसी सांसद मिताली बाग बेहोश हो गईं। दरअसल उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया था। राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने उन्हें संभाला। वहीं हंगामे के साथ विपक्ष का प्रोटेस्ट लगातार जारी है।
राहुल गांधी ने लगाया आरोप
वहीं प्रोटेस्ट के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि, "वो बात नहीं कर सकते हैं, हकीकत यह है। उन्होंने कहा कि अब सच्चाई देश के सामने है और यह लड़ाई राजनीतिक नहीं है, यह संविधान को बचाने की लड़ाई है, यह एक व्यक्ति, एक वोट की लड़ाई है। उन्होंने मांग की है कि उन्हें एक साफ-सुथरी मतदाता सूची चाहिए। "