PM मोदी ने वंदे भारत सहित इन तीन ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी…
जाने पूरा रूट मैप…
21 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बेलगावी-बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस को बेलगावी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जबकि अन्य दो ट्रेनों को उन्होंने वर्चुअली फ्लैग ऑफ किया। उद्घाटन समारोह के बाद ट्रेन बेलगावी से रवाना हुई।
11 अगस्त से नियमित सेवा
बेलगावी-बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस (20752/20751) की नियमित यात्री सेवा 11 अगस्त से शुरू होगी। यह ट्रेन बेलगावी से सुबह 5:20 बजे रवाना होकर दोपहर 1:50 बजे केएसआर बेंगलुरु पहुंचेगी। वापसी में यह केएसआर बेंगलुरु से दोपहर 2:20 बजे रवाना होकर रात 10:40 बजे बेलगावी पहुंचेगी।
कार्यक्रम के चलते स्टेशन पर बदलाव
शुभारंभ समारोह को देखते हुए दक्षिण पश्चिम रेलवे (SWR) ने केएसआर बेंगलुरु स्टेशन पर बड़े पैमाने पर बदलाव किए। स्टेशन का दूसरा प्रवेश द्वार (ओकालिपुरम की ओर) और प्लेटफॉर्म नंबर 7 से 10 तक आम यात्रियों के लिए बंद कर दिए गए। शुरुआत में SWR ने छह ट्रेनों (66551, 66552, 66567, 66572, 06581 और 06582) को रद्द कर दिया था, लेकिन सार्वजनिक विरोध के बाद उन्हें बहाल कर दिया गया। कई ट्रेनों के प्रारंभ और समाप्ति बिंदु केएसआर बेंगलुरु से बदलकर यशवंतपुर और केंगेरी कर दिए गए। कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक स्टेशनों जैसे बेंगलुरु कैंटोनमेंट, यशवंतपुर, केंगेरी और चिक्कबनावर से शॉर्ट-टर्मिनेट या शॉर्ट-ओरिजिनेट किया गया। कुछ ट्रेनों की शुरुआत में देरी भी हुई।
यात्रियों की परेशानियां
रेलवे ने दावा किया कि इन बदलावों से “यात्रियों को न्यूनतम असुविधा” हुई है, लेकिन कई यात्री इस व्यवस्था से नाराज़ दिखे। हुब्बल्ली के एक यात्री ने कहा, “मुझे बदलाव की जानकारी नहीं थी। नींद खुली तो ट्रेन यशवंतपुर में खड़ी थी। मेरे दोस्त केएसआर स्टेशन पर फंसे हैं और मैं उनका इंतज़ार कर रहा हूं।” श्रिष्ठि नाम की एक छात्रा ने बताया, “मैं सुबह 8 बजे से ट्रेन का इंतज़ार कर रही हूं। केएसआर बेंगलुरु में कार्यक्रम के कारण ट्रेन देर से चल रही है।”