पाकिस्तान ने किया एशिया कप का बहिष्कार,
मिल गया वॉकओवर, सुपर फोर में UAE
2 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
एशिया कप का 10वां मैच आज दुबई में मेजबान यूएई और पाकिस्तान के बीच खेला जाना था, लेकिन हालात ऐसे बने कि यह मुकाबला बिना खेले ही खत्म हो गया। पाकिस्तान ने यूएई के साथ खेलने से इनकार कर दिया और इसके चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गया। नतीजा यह रहा कि यूएई को वॉकओवर मिला और दो अंक हासिल कर टीम ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली।
कैसे हुए विवाद ? दरअसल इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले से हुई। मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। इसी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आपत्ति जताई और इसके लिए मैच रेफरी एंडी पॉयक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराया। पीसीबी का आरोप था कि टॉस के समय पॉयक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से कहा था कि हाथ मिलाना जरूरी नहीं है। पीसीबी ने इसे एमसीसी के नियमों के खिलाफ और क्रिकेट की भावना का उल्लंघन बताया।
आईसीसी से शिकायत और पाकिस्तान का रुख पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में आईसीसी को शिकायत दी और मांग की कि पॉयक्रॉफ्ट को एशिया कप के बाकी मैचों से हटा दिया जाए। हालांकि आईसीसी ने इस मांग को मानने से इनकार कर दिया। इसी के बाद अटकलें तेज हो गईं कि पाकिस्तान टूर्नामेंट से हट सकता है। हालांकि पीसीबी या उसके चेयरमैन मोहसिन नकवी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया, लेकिन खबरें सामने आईं कि अगर पॉयक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो पाकिस्तान एशिया कप से अपना नाम वापस ले सकता है। अंततः वही हुआ और पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया।
टूर्नामेंट पर असर पाकिस्तान के बाहर होने से एशिया कप का रोमांच एक बड़ा झटका खा गया है। वहीं यूएई को अप्रत्याशित वॉकओवर से सुपर-4 में प्रवेश का मौका मिल गया है। अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि आगे टूर्नामेंट किस तरह से संतुलित होता है और पाकिस्तान के इस फैसले पर आईसीसी की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है।.