दो पिकअप से खाटू श्याम दर्शन करने पहुंचे थे यूपी के लोग…
सड़क हादसे में बारह लोगों की मौत से मचा कोहराम…
18 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के 12 लोगों की जान चली गई। मृतकों में 7 बच्चे और 5 महिलाएं शामिल हैं। सभी श्रद्धालु खाटू श्याम के दर्शन कर एटा लौट रहे थे। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया हैअ घायलों को इलाज के लिये अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
12 लोगों की हुई मौत
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह करीब 3:30 बजे सैंथल थाना क्षेत्र के बापी गांव में हुआ, जब 22 लोगों से भरी पिकअप सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का पिछला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल में इलाज के दौरान एक और घायल ने दम तोड़ दिया। बाद में एक और व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई, जिससे मृतकों की संख्या 12 हो गई।
दर्शन से लौटते समय हादसा
एटा के डीएम प्रेमरंजन सिंह ने बताया कि असरौली गांव के 40 से 45 लोग दो पिकअप से खाटू श्याम के दर्शन करने गए थे। एक गाड़ी में पुरुष थे, जबकि दूसरी में बच्चे और महिलाएं सवार थीं। मरने वालों में 9 लोग असरौली गांव के और 2 फिरोजाबाद के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान पूर्वी (3), प्रियंका (25), दक्ष (12), शीला (35), सीमा (25), अंशु (26) और सौरभ (35) के रूप में हुई है, जबकि 4 मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। घायलों में लक्ष्य (5), नैतिक (6), रीता (30), नीलेश कुमारी (22), प्रियंका (19), सौरभ (28) और मनोज (28) शामिल हैं। गंभीर घायलों को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 4 घायलों का इलाज दौसा अस्पताल में चल रहा है।
घटनास्थल पर चीख-पुकार
हादसे की आवाज धमाके जैसी थी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर खून, जूते-चप्पल और श्रद्धालुओं का सामान बिखरा पड़ा था। गांव के बीरेश जैसे लोग बार-बार अपनों का हाल जानने के लिए फोन करते रहे, लेकिन हादसे की हकीकत याद कर फफक कर रो पड़े। उन्होंने बताया कि इस हादसे में उनकी बहन और भांजे की मौत हो गई।
हादसे की जगह ‘ब्लैकस्पॉट’
राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बताया कि जहां यह हादसा हुआ, वह इलाका ‘ब्लैकस्पॉट’ के रूप में पहले से चिह्नित है और सरकार के संज्ञान में है। ऐसे कई स्थान राजस्थान में चिन्हित किए गए हैं, जहां सड़क सुरक्षा के विशेष उपाय किए जा रहे हैं। डीएम प्रेमरंजन सिंह ने कहा कि घायलों के इलाज के लिए एक मेडिकल टीम दौसा भेजी गई है, जो इलाज पूरा होने तक उनके साथ रहेगी।