पानी की जगह बियर से नहाते हैं यहां के लोग…
जानें क्या है बियर बाथ का साइंटिफिक महत्व
4 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
दुनिया भर में हेल्थ और वेलनेस से जुड़े कई अजीबो-गरीब ट्रेंड सामने आते रहते हैं। इनमें से एक अनोखा चलन यूरोप में देखने को मिलता है, जहां लोग नहाने के लिए पानी की बजाय बियर का इस्तेमाल करते हैं। सुनने में भले ही यह अजीब लगे, लेकिन इसे हेल्थ ट्रीटमेंट और रिलैक्सेशन थेरेपी माना जाता है।
बियर स्पा की परंपरा यूरोप के कई देशों में अब Beer Spa बेहद लोकप्रिय हो चुके हैं। यहां पर्यटक और स्थानीय लोग झागदार बियर से भरे लकड़ी के टब में घंटों बैठकर रिलैक्स करते हैं। माना जाता है कि इसकी शुरुआत सैकड़ों साल पहले मध्यकाल में हुई थी, जब लोग मानते थे कि बियर में मौजूद खमीर और हॉप्स त्वचा को साफ करने और शरीर को ताजगी देने में मदद करते हैं।
फायदों का दावा स्पा चलाने वाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि बियर से नहाना शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचा सकता है। उनके मुताबिक, बियर में मौजूद यीस्ट और विटामिन B त्वचा को स्मूद और ग्लोइंग बनाते हैं। गर्म बियर टब में बैठने से रक्त संचार बेहतर होता है तथा पसीने के जरिए शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकलने में मदद मिलती है। वहीं सबसे अहम, यह शरीर और दिमाग को गहरा रिलैक्सेशन देता है।
पर्यटकों के लिए आकर्षण आज बियर स्पा सिर्फ हेल्थ ट्रीटमेंट नहीं बल्कि एक टूरिस्ट अट्रैक्शन भी बन चुके हैं। खासकर चेक गणराज्य, ऑस्ट्रिया, जर्मनी और पोलैंड में बियर बाथ बेहद लोकप्रिय हैं। यहां आने वाले टूरिस्ट बड़े लकड़ी के टब में बियर से नहाने का मज़ा लेते हैं। कई स्पा तो यह सुविधा भी देते हैं कि नहाने के साथ-साथ बियर पी भी सकते हैं।
मेडिकल एक्सपर्ट्स की राय डॉक्टर्स का कहना है कि बियर बाथ से किसी तरह का चमत्कारी परिणाम नहीं मिलता, लेकिन यह थके हुए शरीर और दिमाग को आराम जरूर देता है। अच्छी बात यह है कि इसके कोई गंभीर साइड इफेक्ट भी नहीं हैं। यानी यूरोप में बियर अब सिर्फ ग्लास में नहीं, बल्कि स्पा टब में भी लोगों की लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुकी है।