श्रीगंगानगर में लॉरेंस विश्नोई गैंग पर ताबड़तोड़ छापेमारी,
पुलिस ने चलाया बड़ा ऑपरेशन
9 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
राजस्थान पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और उसके गुर्गों पर शिकंजा कसने के लिए मंगलवार की रात बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया। इस दौरान श्रीगंगानगर, बीकानेर और आसपास के इलाकों में पुलिस की कई टीमों ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। पुलिस ने लॉरेंस विश्नोई के पैतृक गांव दूतावाली स्थित घर पर भी तलाशी अभियान चलाया। इसके साथ ही गैंग के अन्य सदस्यों अमित पंडित (15 Z), कार्तिक जाखड़ और विशाल पचार के घरों पर भी दबिश दी गई।
दूतावाली में छापेमारी, बीकानेर में सर्च ऑपरेशन
पुलिस की टीमों ने देर रात लॉरेंस विश्नोई के गांव दूतावाली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तलाशी अभियान चलाया। इसके अलावा, गैंग के कुख्यात गुर्गे रोहित गोदारा के गांव, बीकानेर के थाना कालू क्षेत्र में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को गैंग के छिपे हुए ठिकानों और फाइनेंशियल लेनदेन से जुड़े अहम सुराग मिले हैं।
लॉरेंस विश्नोई गैंग की बढ़ती आपराधिक गतिविधियां
लॉरेंस विश्नोई गैंग पिछले कुछ महीनों में हाई-प्रोफाइल हमलों और धमकी भरे मामलों की वजह से सुर्खियों में रहा है। पुलिस को शक है कि गैंग ने देशभर में कई जगहों पर एक्सटॉर्शन रैकेट फैला रखा है। हाल ही में गैंग से जुड़े कई बड़े मामले सामने आए-
- कपिल शर्मा के कैफे पर हमला – लॉरेंस गैंग ने कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की थी। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने भी इसमें धमकी दी थी। सूत्रों का कहना है कि यह हमला सलमान खान से जुड़ी दुश्मनी के चलते किया गया।
- सलमान खान के घर पर फायरिंग – अप्रैल 2024 में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग कराई गई थी। माना जा रहा है कि यह हमला भी लॉरेंस विश्नोई की दुश्मनी का हिस्सा था।
- पहलगाम हमले की धमकी – गैंग ने पाकिस्तान के आतंकी हाफिज सईद को भी धमकी दी थी, जिसमें पहलगाम हमले का बदला लेने की बात कही गई थी।
- एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या – गैंग ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी, जिससे यह मामला हाई-प्रोफाइल बन गया।
छापेमारी का मकसद: फाइनेंशियल ट्रेल पर पुलिस की नजर
लॉरेंस विश्नोई गैंग पर की गई इन छापेमारियों का मुख्य मकसद गैंग की फाइनेंशियल ट्रेल खंगालना है। पुलिस को इनपुट मिला था कि गैंग के सदस्य फोन कॉल्स के जरिए व्यापारियों, बिल्डर्स और अन्य प्रभावशाली लोगों से रंगदारी वसूल रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने एक साथ अलग-अलग ठिकानों पर ऑपरेशन चलाया।
पुलिस को मिले अहम सुराग, गैंग पर बढ़ेगा शिकंजा
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को इस कार्रवाई के दौरान कई अहम दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और मोबाइल रिकॉर्डिंग्स हाथ लगे हैं। इनसे गैंग की एक्सटॉर्शन नेटवर्क और विदेशों में बैठे गोल्डी बराड़ समेत अन्य गैंगस्टरों से संपर्क की जानकारी मिलने की संभावना है।