तमिलनाडु में कपड़ा कंपनियों का प्रोडक्सन रुका…
ट्रंप के टैरिफ वार का दिखने लगा असर..!
22 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
तमिलनाडु के तिरुप्पुर में अमेरिका को निर्यात करने वाले कई परिधान निर्माताओं ने उत्पादन रोक दिया है, जबकि कुछ कंपनियां अपने विकल्प तलाश रही हैं। उद्योग प्रतिनिधियों के मुताबिक, अमेरिकी खरीदारों के निर्णय के अनुसार मौजूदा ऑर्डरों के क्रियान्वयन पर भी रोक लगा दी गई है। यह स्थिति अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के बाद बनी है। निर्यातक फिलहाल ‘देखो और इंतजार करो’ की नीति अपना रहे हैं, ताकि आगे के हालात देखकर निर्णय लिया जा सके।
अमेरिकी बाजार में 30% निर्यात का हिस्सा
तिरुप्पुर को देश का 'निटवियर हब' माना जाता है और यहां से सालाना लगभग 45,000 करोड़ रुपये का वस्त्र और परिधान निर्यात होता है। इसमें से 30 प्रतिशत यानी करीब 12,000 करोड़ रुपये का निर्यात अमेरिकी बाजार को होता है। तिरुप्पुर निर्यातक संघ (टीईए) के अध्यक्ष के.एम. सुब्रमण्यन ने बताया कि 50 प्रतिशत कारोबार, यानी लगभग 6,000 करोड़ रुपये, इस शुल्क वृद्धि से प्रभावित हो सकता है।
ब्रिटेन के बाजार से उम्मीदें
भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद, तिरुप्पुर के निर्यातक ब्रिटेन के बाजार से नए अवसरों की उम्मीद कर रहे हैं। उद्योग जगत मानता है कि यह अमेरिकी नुकसान की भरपाई का एक संभावित रास्ता हो सकता है।
अगले दो हफ्ते अहम
टीईए के सदस्यों के अनुसार, अमेरिकी बाजार को निर्यात करने वाले कुछ निर्माताओं ने तत्काल प्रभाव से उत्पादन रोक दिया है, जिससे व्यापार पर गंभीर असर पड़ने की आशंका है। सुब्रमण्यन के मुताबिक, अगले दो हफ्तों तक स्थिति पर नजर रखी जाएगी, उसके बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी।