बिहार में चुनावी हलचल के बीच RJD नेता की गोली मारकर हत्या,
परिजनों में आक्रोश, रफ़्तार रोकने की चेतावनी
8 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
बिहार में चुनावी हलचल के बीच बुधवार की रात पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता राजकुमार राय उर्फ आला राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना चितरगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मुन्ना चक इलाके की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, राय पर घर लौटते समय दो हमलावरों ने घात लगाकर फायरिंग की।
घर के पास हुई फायरिंग
मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि, राय अपने चारपहिया वाहन से लौट रहे थे। घर के पास खाना खरीदने के लिए रुके तभी अपराधियों ने उन पर छह राउंड गोलियां चलाईं। राय मौके पर गिर पड़े। पास ही मौजूद स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके से छह खोखे बरामद हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज में दो हमलावरों की संलिप्तता की पुष्टि हुई है।
परिजनों ने की तुरंत कार्रवाई की मांग
पुलिस ने बताया कि मृतक वैशाली राघोपुर के रहने वाले थे और इन दिनों मुन्ना चक में रह रहे थे। वे राजनीति के साथ-साथ जमीन से जुड़े कारोबार में भी सक्रिय थे। वहीं नेता की हत्या के बाद परिजनों ने आक्रोश जताया है। साथ ही मृतक की बहन शीला देवी ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि, अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो परिवारजन सड़क जाम करेंगे और थाना घेराव करेंगे। उन्होंने कहा, “हम अंतिम संस्कार तब तक नहीं करेंगे जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी। मेरे भाई को साजिश के तहत ठंडे दिमाग से मारा गया है। वह निर्दोष था।” पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।