कांग्रेस को जमीनी स्तर पर सशक्त करने के लिए नई दिल्ली में DCC की तीसरे राउंड की बैठक सम्पन्न,
राहुल गांधी ने कहा – “DCC पार्टी की रीढ़ है”
25 days ago
Written By: State Desk
नई दिल्ली, कांग्रेस पार्टी ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, वोटर लिस्ट पर केंद्रित रणनीति बनाने और कार्यकर्ताओं को सशक्त करने के उद्देश्य से जिला कांग्रेस कमेटी (DCC) की तीसरे चरण की बैठक का आयोजन नई दिल्ली स्थित नए कांग्रेस कार्यालय ‘इंदिरा भवन’ में किया। यह मैराथन बैठक शुक्रवार देर रात तक लगभग पांच घंटे चली, जिसमें कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने स्वयं जिलाध्यक्षों को संबोधित किया।
बैठक में देशभर से आए छह राज्यों और दो टेरिटोरियल कांग्रेस इकाइयों के कुल 302 जिला अध्यक्षों ने भाग लिया। सभी प्रतिनिधियों ने खुलकर सुझाव दिए और संगठन की मजबूती के लिए अपने अनुभव साझा किए।
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में साफ कहा, “DCC कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है। मैं चाहता हूं कि DCC को निर्णय प्रक्रिया में पावर मिले, खासकर टिकट वितरण जैसे महत्वपूर्ण मामलों में। अगर कोई कार्यकर्ता पूरी मेहनत से पार्टी के लिए काम कर रहा है, तो उसे जिम्मेदारी भी मिलनी चाहिए। लास्ट टाइम में बाहर से कोई फैसला नहीं थोपे जाएंगे।”
बैठक का एक खास पहलू यह रहा कि सभी जिला अध्यक्षों को अपनी बात रखने का पूरा मौका मिला। इस संवादात्मक शैली ने कार्यकर्ताओं के मनोबल को काफी बढ़ाया।
प्रतापगढ़ से बैठक में शामिल हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा, “हमें जनता की नब्ज को पहचानना होगा। उनकी समस्याओं को चिन्हित कर धरना-प्रदर्शन और आंदोलन के ज़रिए समाधान की कोशिशें करनी होंगी, तभी जनता का विश्वास वापस जीता जा सकता है और संगठन को मजबूती मिलेगी।”
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक केवल संवाद तक सीमित नहीं रही, बल्कि एक ठोस संगठनात्मक स्ट्रक्चर बनाने की दिशा में भी गंभीर चर्चा हुई। आने वाले समय में इन सुझावों को जमीनी कार्ययोजना में बदला जाएगा।