अमेरिका में राहुल गांधी का आरोप: महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी,
पूरी तरह समझौता कर चुका है चुनाव आयोग
9 days ago
Written By: NEWS DESK
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिका के बोस्टन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किये हैं । उन्होंने दावा किया है कि भारतीय चुनाव आयोग पूरी तरह समझौता कर चुका है और चुनावी सिस्टम में गंभीर गड़बड़ी है। उनहोंने चुनाव के दौरान वोटिंग दर पर भी सावल खड़े किये हैं। जिसके बाद इसको लेकर सियासी हलचलें तेज हो गई हैं।
अमेरिका दौरे पर हैं राहुल
राहुल गांधी इन दिनों 2 दिन के अमेरिका दौरे पर हैं। शनिवार देर रात वे बोस्टन एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रोड आइलैंड स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी जाने और वहां फैकल्टी व छात्रों से मिलने का भी कार्यक्रम तय किया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने उनके इस दौरे की जानकारी X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की थी।
अमेरिका में राहुल गांधी की 3 अहम बातें
-
वोटिंग आंकड़ों पर सवाल:
राहुल गांधी ने कहा, "मैं पहले भी कह चुका हूं कि महाराष्ट्र में जितने बालिग नागरिक नहीं हैं, उससे ज्यादा वोटिंग हो गई। चुनाव आयोग ने शाम 5:30 बजे तक का आंकड़ा हमें बताया। इसके बाद 5:30 से 7:30 के बीच अचानक 65 लाख वोटिंग हो गई।"
-
नामुमकिन मतदान दर:
राहुल के मुताबिक, 2 घंटे में 65 लाख लोगों का मतदान कर पाना असंभव है। उन्होंने कहा, "एक वोटर को वोट डालने में करीब 3 मिनट लगते हैं। अगर गणित लगाया जाए तो रात 2 बजे तक लाइन लगी रहनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।"
-
वीडियोग्राफी मांग पर आयोग का इनकार:
कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि जब पार्टी ने चुनाव की वीडियोग्राफी मांगी तो चुनाव आयोग ने मना कर दिया। इतना ही नहीं, आयोग ने बाद में कानून में भी बदलाव कर दिया, ताकि भविष्य में इस मुद्दे पर सवाल न उठाए जा सकें।
पहले भी लगाए थे फर्जी वोटर्स जोड़ने के आरोप
राहुल गांधी ने फरवरी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में फर्जी तरीके से वोटर्स जोड़े जाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए वोटर लिस्ट में नए नाम जोड़े गए।
राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर 4 सीधे आरोप
-
32 लाख वोटर्स 5 साल में, 39 लाख सिर्फ 5 महीने में:
लोकसभा चुनाव के लिए पांच साल में महाराष्ट्र में 32 लाख वोटर्स जुड़े, जबकि विधानसभा चुनाव के ठीक पांच महीने बाद 39 लाख नए वोटर्स जोड़ दिए गए।
-
असामान्य बढ़ोतरी पर सवाल:
राहुल गांधी ने पूछा कि आखिर 5 महीने में पांच साल से ज्यादा मतदाता कैसे जुड़ गए?
-
राज्य की कुल वयस्क आबादी से ज्यादा वोटर्स:
उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य की वयस्क आबादी से ज्यादा रजिस्टर्ड वोटर्स थे।
-
कामठी सीट का उदाहरण:
राहुल ने कहा कि कामठी विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत का अंतर लगभग उतना ही है, जितने नए वोटर्स चुनाव के दौरान जोड़े गए।