केवल मुंबई हमले तक ही सीमित नहीं था राणा का मास्टरप्लान,
कोर्ट में NIA ने किए चौंका देने वाले दावे
19 days ago
Written By: NEWS DESK
नई दिल्ली: 26/11 हमले के आतंकी तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने चौंका देने वाले दावे किए हैं। जिनके अनुसार, राणा का मास्टरप्लान केवल मुंबई हमले तक ही सीमित नहीं था। एनआईए ने 10 अप्रैल को दिल्ली की अदालत में सुनवाई के दौरान बताया है कि तहव्वुर राणा ने मुंबई की तरह ही देश के अन्य शहरों में भी आतंकी हमलों की योजना बनाई थी। एनआईए ने यह दावा विशेष न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह की अदालत में किया। सुनवाई के बाद अदालत ने तहव्वुर राणा को 18 दिन की एनआईए हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।
हमले वाली जगहों पर ले जाएगी एनआईए...
सुनवाई के दौरान एनआईए ने अदालत से कहा कि मुंबई हमले की पूरी साजिश को उजागर करने के लिए तहव्वुर राणा से विस्तृत पूछताछ आवश्यक है। इसके लिए उसे हमले से संबंधित जगहों पर ले जाकर क्राइम सीन को रिक्रिएट करना होगा, जिससे सीन को दोबारा बनाकर जांच की जा सके। एनआईए के डीआईजी, एक आईजी और दिल्ली पुलिस के पांच डीसीपी इस दौरान अदालत में मौजूद थे।
जज ने एनआईए को दिए निर्देश...
इस दौरान न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह ने एनआईए को आदेश दिया कि तहव्वुर राणा की हर 24 घंटे में मेडिकल जांच कराई जाए। साथ ही, उसे वैकल्पिक दिनों में अपने वकील से मिलने की अनुमति दी जाए। यह मुलाकात एनआईए अधिकारी की मौजूदगी में होगी। अधिकारी को तहव्वुर राणा और उसके वकील के बीच की बातचीत सुनने योग्य दूरी पर खड़ा रहना होगा।
अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद लाया गया भारत...
गौरतलब है कि तहव्वुर राणा को गुरुवार को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया। मुंबई हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा का भारत लाया जाना एक बड़ी कूटनीतिक सफलता माना जा रहा है। 2008 के मुंबई आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे। हमले में कई पुलिसकर्मी भी शहीद हुए थे, जिनमें मुंबई पुलिस के तीन वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। पाकिस्तान से आए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया था। इनमें से एक आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा गया था, जिसे 2012 में फांसी दी गई थी।