रिटेल निवेशकों की बल्ले-बल्ले !
Aditya IPO पहले दिन ही हुआ बंपर सब्सक्राइब
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
IPO बाजार में इस हफ्ते जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है, जिसमें 29 जुलाई से शुरू होकर कुल 14 लिस्टिंग्स होने जा रही हैं। इनमें सबसे चर्चित नामों में शामिल है आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड (Aditya Infotech IPO)। यह IPO ₹1,300 करोड़ का है, जिसमें ₹500 करोड़ फ्रेश इक्विटी और ₹800 करोड़ प्रमोटर्स द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से उठाया जा रहा है।
IPO का मूल्य दायरा (Price Band) और तिथियां
- प्राइस बैंड: ₹640–₹675 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 22 शेयर (₹14,080 न्यूनतम निवेश
- सब्सक्रिप्शन विंडो: 29 जुलाई से 31 जुलाई 2025
- अलॉटमेंट डेट: 1 अगस्त 2025
- लिस्टिंग डेट: 5 अगस्त 2025
सब्सक्रिप्शन स्टेटस (पहला दिन - 1 PM IST तक)
- कुल सब्सक्रिप्शन: 0.90 गुना
- रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII): 3.13 गुना
- नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII): 1.20 गुना
- कर्मचारी कोटा: 0.70 गुना
- क्यूआईबी (QIB): 0.00 गुना
रिटेल इन्वेस्टर्स के बीच इस IPO को काफी पसंद किया जा रहा है, जबकि QIBs की बोली अभी शुरू नहीं हुई है।
GMP (Grey Market Premium) और संभावित लिस्टिंग गेन
ग्रे मार्केट में आदित्य इन्फोटेक IPO का प्रीमियम ₹240–₹250 के आसपास चल रहा है, जो कि 36% तक के लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है। इससे निवेशकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
कंपनी का परिचय और कारोबार
आदित्य इन्फोटेक भारत में लोकप्रिय CP Plus ब्रांड के अंतर्गत वीडियो सर्विलांस और सुरक्षा प्रोडक्ट्स बेचती है। कंपनी का नेटवर्क 550+ शहरों में उपस्थिति, 41 ब्रांच ऑफिस, 30,000+ चैनल पार्टनर्स और आंध्र प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का है।
वित्तीय प्रदर्शन (Financials)
- FY25 रेवेन्यू: ₹3,123 करोड़
- FY24 रेवेन्यू: ₹2,796 करोड़
- FY25 नेट प्रॉफिट: ₹351.37 करोड़
- FY24 नेट प्रॉफिट: ₹115.17 करोड़
- ROE (FY25): ~34.5%
- ROCE: ~33.3%
- Debt-to-Equity: ~0.41x
वैल्यूएशन
- FY25 के आधार पर P/E रेशियो: ~20.4x–22.5x (उपरी बैंड पर)
- FY24 के आधार पर P/E: ~60x — जिससे कंपनी का मूल्यांकन थोड़ा महंगा माना जा रहा है।
आवंटन संरचना
- रिटेल निवेशक: 10%
- NII: 15%
- QIB: 75%
- कर्मचारियों के लिए आरक्षण: ₹6 करोड़ का, ₹60/शेयर की छूट के साथ
इस हफ्ते के अन्य प्रमुख IPOs
- NSDL IPO – GMP ₹136–₹138
- Laxmi India Finance
- Sri Lotus Developers
- Shanti Gold
- Shree Refrigerations (SME)