SSC (CGL) की परीक्षा रद्द…उमीदवारों ने काटा बवाल,
स्कूल गेट तोड़ने की कोशिश, पुलिस ने संभाला मोर्चा
6 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
गुरुग्राम के सेक्टर-4 स्थित एमएम पब्लिक स्कूल के बाहर शुक्रवार को अफरा-तफरी मच गई, जब उम्मीदवारों को पता चला कि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2025 रद्द कर दी गई है।
उम्मीदवारों ने किया हंगामा पुलिस के अनुसार, परीक्षा रद्द होने से नाराज उम्मीदवारों ने हंगामा शुरू कर दिया और देखते ही देखते गुस्सा बढ़ने लगा। इस दौरान स्कूल के गेट को भी नुकसान पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों को शांत कराया। उम्मीदवार लगातार परीक्षा की अव्यवस्था को लेकर अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहे थे।
केंद्र में नहीं करने दिया गया प्रवेश परीक्षार्थियों ने विरोध करते हुए दूसरे शिफ्ट के उम्मीदवारों को केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया। हालात बिगड़ने पर पुलिस को बुलाना पड़ा।” वहीं, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब तक स्कूल प्रबंधन की ओर से इस घटना पर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।