शेयर मार्केट में Shanti Gold की धमाकेदार एंट्री,
निवेशकों को मोटे मुनाफे की उम्मीद
2 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
सोने के आभूषण बनाने वाली कंपनी शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड आज भारतीय शेयर बाजार में अपने सफर की शुरुआत कर रही है। कंपनी के इक्विटी शेयर आज BSE और NSE पर सूचीबद्ध होंगे। बीएसई की नोटिफिकेशन के अनुसार, यह लिस्टिंग आज शुक्रवार को 'B' ग्रुप ऑफ सिक्योरिटीज़ में की जाएगी और ट्रेडिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली IPO को
25 जुलाई से 29 जुलाई तक खुले इस मेनबोर्ड IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। कुल मिलाकर IPO को 81.17 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें रिटेल कैटेगरी में 30.37 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) द्वारा 117.33 गुना, और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) के जरिए 151.48 गुना सब्सक्राइब किया गया। शेयरों का आवंटन 30 जुलाई को पूरा हो चुका है और आज, 1 अगस्त को यह स्टॉक भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत कर रहा है।
IPO से जुटाए ₹360.11 करोड़
शांति गोल्ड इंटरनेशनल ने IPO के ज़रिए कुल ₹360.11 करोड़ की राशि जुटाई है। यह पूरा इश्यू 1.81 करोड़ नए इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू था, जिसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं था। IPO का प्राइस बैंड ₹199 प्रति शेयर तय किया गया था।
GMP के संकेत: पॉज़िटिव डेब्यू की उम्मीद
आज लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के आधार पर निवेशकों को अच्छी शुरुआत की उम्मीद है। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, शांति गोल्ड इंटरनेशनल के शेयर ₹34 के प्रीमियम पर अनलिस्टेड मार्केट में ट्रेड हो रहे हैं, यानी IPO प्राइस ₹199 के मुकाबले शेयर ₹233 पर बिक रहे हैं।
लिस्टिंग से पहले SPOS में होगा स्टॉक शामिल
शेयर बाजार की नियमावली के अनुसार, आज कंपनी के शेयर Special Pre-Open Session (SPOS) का हिस्सा होंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे से इनकी नियमित ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी।
प्रमुख प्रबंधन और रजिस्ट्री
इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर Choice Capital Advisors Pvt Ltd हैं, जबकि Bigshare Services Pvt Ltd ने रजिस्ट्रार की भूमिका निभाई है।