शिवराज सिंह चौहान ने सपरिवार पशुपतिनाथ मंदिर में किए दर्शन,
तराई क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चा बना पहनावा
20 days ago
Written By: NEWS DESK
सिद्धार्थनगर: पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित बिमस्टेक देशों के कृषि मंत्रियों की बैठक में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाग लिया। उन्होंने ‘भारत और नेपाल के बीच कृषि के क्षेत्र में सहयोग’ पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने सपरिवार प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया।
बिमस्टेक देशों के कृषि मंत्रियों की बैठक में हुए शामिल…
नेपाल की राजधानी काठमांडू में बिम्सटेक (बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल) देशों के कृषि मंत्रियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में भारत के केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नेपाल के साथ फसल उत्पादकता बढ़ाने, कटाई के बाद प्रबंधन में सुधार, कृषि विपणन प्रणालियों को मजबूत करने और जलवायु-अनुकूल तथा टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने पर केंद्रित एक समझौते पर नेपाल के केंद्रीय कृषि एवं पशुधन विकास मंत्री रामनाथ अधिकारी के साथ हस्ताक्षर किए।
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से की मुलाकात…
इसके बाद उन्होंने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की। मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच भारत और नेपाल के बीच मजबूत ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और जनस्तरीय संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा हुई। इसके अलावा कृषि और संबंधित क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने, साझा चुनौतियों का सामूहिक रूप से समाधान करने और सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में मिलकर कार्य करने के विषयों पर दोनों के बीच विस्तृत चर्चा हुई।
रुद्राक्ष और हरसिंगार के पौधे रोपे…
अपने काठमांडू प्रवास के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने सपरिवार प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने मंदिर परिसर में रुद्राक्ष और हरसिंगार के पौधे रोपकर देश में सुख-समृद्धि की कामना की। धार्मिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के रूप में उन्होंने मंदिर में श्रद्धालुओं से मुलाकात भी की। मंदिर दर्शन के दौरान पहने गए उनके पारंपरिक वस्त्र नेपाल में चर्चा का विषय बन गए हैं। नेपाल के तराई मधेशी क्षेत्र के लोग उनके पहनावे को मधेशी संस्कृति से जोड़कर देख रहे हैं।