श्री लोटस IPO बना बाजार का सुपरस्टार,
अमिताभ से शाहरुख तक निवेशक !
2 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
श्री लोटस डेवेलपर्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) निवेशकों के बीच धूम मचा रहा है। 30 जुलाई को खुले इस रियल एस्टेट कंपनी के IPO को अब तक जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला है। यह इश्यू 1 अगस्त, शुक्रवार को बंद हो रहा है। कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड ₹140 से ₹150 प्रति शेयर तय किया है।
एंकर निवेशकों से पहले ही जुटाए ₹237 करोड़
IPO से पहले 29 जुलाई को श्री लोटस डेवेलपर्स ने प्रतिष्ठित संस्थागत निवेशकों से ₹237 करोड़ जुटा लिए थे। टाटा म्यूचुअल फंड, महिंद्रा मनुलाइफ, निप्पॉन इंडिया, HSBC MF, एसबीआई म्यूचुअल फंड, सिटीग्रुप ग्लोबल, नोमुरा और फ्यूचर जनरल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस जैसी बड़ी संस्थाओं ने एंकर इन्वेस्टमेंट के तहत ₹150 प्रति शेयर की दर से 1.58 करोड़ शेयर खरीदे।
प्री-IPO में भी बॉलीवुड का तड़का
इस IPO की खास बात यह है कि कंपनी के प्री-IPO में कई बॉलीवुड हस्तियों ने निवेश किया है। दिसंबर में हुई प्राइवेट प्लेसमेंट में अमिताभ बच्चन ने लगभग 6.7 लाख शेयर ₹10 करोड़ में खरीदे, जबकि शाहरुख खान फैमिली ट्रस्ट ने 6.75 लाख शेयर ₹10.1 करोड़ में लिए। साथ ही आशीष कचोलिया जैसे दिग्गज निवेशक ने ₹50 करोड़ लगाकर 33.33 लाख शेयर हासिल किए। अन्य चर्चित नामों में ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, एकता कपूर, तुषार कपूर और जीतेंद्र (रवि अमरनाथ कपूर) शामिल हैं।
कंपनी का कारोबार और योजना
आनंद कमलनयन पंडित द्वारा प्रवर्तित श्री लोटस डेवेलपर्स मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में अल्ट्रा-लग्ज़री और लग्ज़री रीडेवेलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर फोकस करती है। कंपनी ने अब तक कई प्रोजेक्ट पूरे कर लिए हैं, जबकि 5 निर्माणाधीन और 11 नए प्रोजेक्ट्स की योजना है। IPO से मिले ₹792 करोड़ का उपयोग कंपनी अपने तीन सब्सिडियरी प्रोजेक्ट्स, अमाल्फी, द आर्केडियन और वरुण के निर्माण व विकास में करेगी। इसके अलावा कुछ राशि कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए आरक्षित रखी गई है।
सब्सक्रिप्शन स्टेटस और बाजार प्रतिक्रिया
IPO को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। BSE के मुताबिक, दूसरे दिन तक कुल सब्सक्रिप्शन 10.34 गुना तक पहुंच चुका है। रिटेल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी 8.90 गुना, NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) हिस्सेदारी 15.96 गुना और QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) हिस्सेदारी 8.69 गुना रही।
विश्लेषकों की राय: लंबी अवधि के लिए 'सब्सक्राइब'
एंजल वन और SBICAP Securities जैसे ब्रोकरेज हाउसेज़ ने इस IPO को लंबी अवधि के निवेश के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। Angel One के मुताबिक, पोस्ट-इश्यू पी/ई रेश्यो लगभग 32.2x है, जो मुंबई के हाई-एंट्री-बैरियर मार्केट में कंपनी की रणनीतिक मौजूदगी को देखते हुए वाजिब है। SBICAP ने बताया कि कंपनी का एसेट-लाइट मॉडल और नेट डेब्ट-फ्री पोजिशन इसकी ताकत है।
ग्रे मार्केट में भी गर्मी, GMP ₹44
IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी काफी सकारात्मक संकेत दे रहा है। श्री लोटस डेवेलपर्स का GMP आज ₹44 पर है, जिससे इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹194 माना जा रहा है — यानी ₹150 के इश्यू प्राइस पर लगभग 29.33% प्रीमियम।