लाल किले में…बम लेकर घुसी स्पेशल सेल…!
सात पुलिसकर्मी निलंबित…सुरक्षा में बड़ी लापरवाही उजागर…
26 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
स्वतंत्रता दिवस से पहले राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक और उच्च सुरक्षा वाले लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर लापरवाही सामने आई है। शनिवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक विशेष मॉक ड्रिल के तहत डमी बम लेकर लाल किले में प्रवेश किया और सुरक्षा तंत्र की असलियत उजागर कर दी। इस मॉक ऑपरेशन का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले सुरक्षा तैयारियों की सघन जांच करना था, लेकिन टीम का इतनी आसानी से अंदर घुस जाना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
सुरक्षा में कई स्तरों पर चूक
डमी बम के साथ लाल किले के अंदर घुसने में सफल रही स्पेशल सेल की टीम ने यह साफ कर दिया कि सुरक्षा व्यवस्था में कई स्तरों पर चूक हो रही है। इस घटना को अत्यंत गंभीर मानते हुए उपायुक्त राजा बांठिया ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। ये सभी जवान उस समय लाल किले की सुरक्षा में तैनात थे जब यह मॉक ड्रिल की गई।
प्रधानमंत्री का संबोधन और सुरक्षा चिंताएं
हर साल स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हैं। इस दौरान देशभर से हजारों नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों और विदेशी मेहमानों की मौजूदगी रहती है। ऐसे में सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न केवल राष्ट्रीय अस्मिता के लिए खतरा है, बल्कि इससे आतंकी तत्वों को भी मौका मिल सकता है। उपायुक्त बांठिया के मुताबिक, यह माक ड्रिल 15 अगस्त से पहले सुरक्षा तैयारियों की सच्चाई परखने के उद्देश्य से की गई थी। लेकिन टीम का निर्बाध तरीके से परिसर में पहुंच जाना बेहद चिंताजनक है।
सुरक्षा व्यवस्था की दोबारा समीक्षा के आदेश
घटना के बाद पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। उपायुक्त ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा घेरे की दोबारा समीक्षा करने, नई प्लानिंग तैयार करने और सुरक्षा घेराबंदी को और अधिक सख्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, आधुनिक तकनीक के संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने और कर्मचारियों की ड्यूटी फिर से तय करने का आदेश भी दिया गया है।
पहले भी आतंकियों के निशाने पर रहा है लाल किला
गौरतलब है कि लाल किला देश की ऐतिहासिक धरोहर होने के साथ-साथ संवेदनशील जगहों में गिना जाता है। यह हमेशा से आतंकी और असामाजिक तत्वों के निशाने पर रहा है। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस जैसे बड़े राष्ट्रीय पर्व से पहले किसी भी स्तर पर हुई चूक को हल्के में नहीं लिया जा सकता। फिलहाल निलंबन के साथ-साथ दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। उच्च अधिकारियों ने साफ किया है कि सुरक्षा में कोई भी ढिलाई अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर और सख्त कदम उठाए जाएंगे।
पांच बांग्लादेशी अवैध घुसपैठिए पकड़े गए
इसी बीच, निलंबन के बाद और सतर्क हुए सुरक्षा बलों ने सोमवार को लाल किले में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ लिया। जांच के दौरान सामने आया कि ये सभी भारत में अवैध रूप से रह रहे थे और इनके पास से फर्जी तरीके से बनाए गए आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है। अब इन सभी को वापस बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।