ट्रंप के टैरिफ ऐलान से शेयर बाजार धराशायी,
टेक्सटाइल और बैंकिंग सेक्टर को तगड़ा झटका
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
भारतीय शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आने वाले आयात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की। यह टैरिफ 1 अगस्त से लागू होगा और इसके साथ ही रूसी तेल की खरीद पर एक अतिरिक्त दंडात्मक कार्रवाई की भी बात कही गई है, जिससे निवेशकों में घबराहट फैल गई।
सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार गिरावट
दरअसल गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख सूचकांकों में तीखी गिरावट दर्ज की गई। सभी 16 बड़े सेक्टर्स लाल निशान में कारोबार करते दिखे, जिनमें स्मॉल-कैप और मिड-कैप स्टॉक्स सबसे ज्यादा प्रभावित हुए।
सबसे ज्यादा मार टेक्सटाइल सेक्टर पर
अमेरिकी टैरिफ का सबसे बुरा असर टेक्सटाइल शेयरों पर पड़ा।
-
पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज के शेयरों में 10.25% की भारी गिरावट
-
गोकलदास एक्सपोर्ट्स 6.03% नीचे
-
वेलस्पन लिविंग में 4.81% की गिरावट
-
अलॉक इंडस्ट्रीज भी 2.82% टूटा
ट्रंप के टैरिफ का सीधा असर भारत के प्रमुख निर्यात क्षेत्रों – टेक्सटाइल, फार्मा और ऑटो कंपोनेंट्स – पर पड़ सकता है, जिससे भारत-अमेरिका के बीच चल रही व्यापार वार्ताओं पर भी संकट मंडराने लगा है।
बैंकिंग सेक्टर भी पस्त, PNB का मुनाफा आधा
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के तिमाही नतीजे आने के बाद उसके शेयर 4% तक टूट गए। बैंक का Q1 शुद्ध लाभ साल-दर-साल 48% गिरकर ₹1,675 करोड़ रह गया, जिससे निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ।
बाजार में गिरावट के पीछे ये हैं चार बड़ी वजहें:
-
ट्रंप की धमकी: भारत से आयात पर 25% टैरिफ और रूसी तेल खरीद पर संभावित सज़ा
-
फेड की सख्ती: अमेरिकी फेडरल रिज़र्व ने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों पर पानी फेरा
-
कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी: महंगे तेल से भारत का आयात बिल बढ़ने की चिंता
-
विदेशी निवेशकों की बिकवाली: जुलाई में ₹25,000 करोड़ का विदेशी निवेश बाहर गया, जिससे निफ्टी की 4 महीने की तेज़ी पर ब्रेक लग गया
वैश्विक बाज़ार की हलचल
दुनियाभर के बाज़ारों में मिला-जुला रुख देखा गया:
-
अमेरिका का S&P 500 फ्यूचर 0.9% चढ़ा
-
जापान का टॉपिक्स 0.7% ऊपर
-
हांगकांग का हैंगसेंग 0.9% नीचे
-
ऑस्ट्रेलिया और शंघाई बाज़ार भी लाल निशान में