चलती रही बाइक…रोमांस करता रहा कपल…
वायरल हो गया वीडियो
4 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। इस वीडियो में एक कपल चलती बाइक पर बीच सड़क में रोमांस करता हुआ नजर आ रहा है। हैरानी की बात यह है कि दोनों इस कदर एक-दूसरे में खोए हुए थे कि आसपास से गुजर रही तेज रफ्तार गाड़ियों की भी उन्हें परवाह नहीं थी।
सागर-कानपुर हाईवे का मामला वायरल वीडियो सागर-कानपुर हाईवे पर मातगुवां इलाके के पास का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाइक पर तीन लोग सवार थे। आगे एक युवक बाइक चला रहा था, जबकि पीछे बैठे लड़का-लड़की खुलेआम अश्लील हरकतें करते और रोमांस में डूबे दिखाई दिए।
ट्रैफिक नियमों की धज्जियां
बाइक पर तीन लोगों का सवार होना (ट्रिपलिंग) पहले से ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है।
किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।
सड़क पर इस तरह की हरकतें न केवल उनकी खुद की जान को खतरे में डालती हैं, बल्कि दूसरे वाहनों के लिए भी खतरा बन सकती हैं।
पहचान अभी तक नहीं सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ियां गुजरती हैं और इस तरह का स्टंट किसी भी पल बड़े हादसे का कारण बन सकता है। हालांकि, वीडियो में नजर आ रहे कपल की पहचान और वीडियो के शूट होने की तारीख अब तक सामने नहीं आई है।