दोस्तों को बुलाती पानी में कूद गई हथिनी…
गुनगुनाते विडिओ हुआ वायरल…यूजर बोले बन गया दिन…
23 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
इंटरनेट पर इन दिनों एक नन्ही हथिनी का पानी में खेलते हुए प्यारा वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। कहा जाता है कि हाथियों को पानी से खास लगाव होता है, और यह वीडियो उसी का सबूत है। खासकर नन्हे हाथियों के लिए पानी मानो दूसरा प्यार होता है। नदी देखते ही वे खुद को रोक नहीं पाते और उसमें उतरकर खेलने लगते हैं।
वायरल हुआ विडिओ
वायरल वीडियो में एक छोटी हथिनी खुशी-खुशी नदी में तैरते हुए दिखाई दे रही है। वह पानी में मस्ती करते हुए बार-बार अपने दोस्तों को भी बुलाती है, मानो कह रही हो “आओ, साथ में खेलते हैं।” वीडियो में साफ दिखता है कि वह अकेले भी खूब आनंद ले रही है, लेकिन दोस्तों के बिना उसकी खुशी अधूरी है।
साथियों बुलाती लेती दिखी स्विमिंग का मजा
नन्ही हथिनी अपने साथियों को मनाने के लिए अपनी प्यारी और तेज आवाज निकालती है, ताकि वे जान पाएं कि वह पानी में कितना मजा कर रही है। हालांकि बाकी हाथी पानी में उतरने से मना कर देते हैं, लेकिन वह बार-बार बुलाने की कोशिश नहीं छोड़ती।
विडिओ ने मोहा यूजर्स का मन
यह वीडियो न केवल इन शानदार और बुद्धिमान जानवरों की चंचलता दिखाता है, बल्कि उनके गहरे भावनात्मक रिश्तों का भी एहसास कराता है। इंस्टाग्राम पेज @lek_chailert पर शेयर किए गए इस वीडियो को 30 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोग हथिनी की मस्ती और उसकी मधुर पुकार पर ढेरों प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं।
विडिओ ने बना दिया दिन
एक यूजर ने लिखा “इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया। उसकी पुकार की आवाज बहुत सुंदर है।” दूसरे ने कहा “जानवर भी भावनाएं महसूस करते हैं और उन्हें जाहिर करते हैं।” किसी ने कमेंट किया “वह बस चाहती थी कि उसके दोस्त भी आकर उसके साथ मस्ती करें।” वहीं एक यूजर ने लिखा “जिस तरह से वह बुला रही है, वह लगभग गाने जैसा है।” हालांकि उसके दोस्त किनारे पर ही खड़े रहे, लेकिन नन्ही हथिनी ने अकेले ही अपनी स्वीमिंग का भरपूर मजा ले लिया।