ख़त्म हुआ किसानो का इंतजार !
आज PM मोदी ट्रांसफर करेंगे किसानो के खातों में ₹20,500 करोड़
1 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से देश के करोड़ों किसानों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ योजना की 20वीं किस्त के रूप में पीएम मोदी देशभर के 9.7 करोड़ किसानों के खातों में ₹2,000 की राशि सीधे ट्रांसफर करेंगे। कुल ट्रांसफर की जाने वाली राशि ₹20,500 करोड़ होगी।
वाराणसी के बनौली गांव से होगा ऐतिहासिक ट्रांसफर
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में आयोजित भव्य जनसभा के माध्यम से यह राशि किसानों को प्रदान करेंगे। यह कार्यक्रम न सिर्फ किसानों के लिए राहत भरा है, बल्कि इसे सरकार की किसान हितैषी नीति की बड़ी मिसाल भी माना जा रहा है।
यूपी के 2.30 करोड़ किसान होंगे लाभान्वित
इस किस्त का सबसे बड़ा लाभ उत्तर प्रदेश के किसानों को मिलेगा। राज्य के 2.30 करोड़ किसानों को सीधे तौर पर इसका फायदा पहुंचेगा। अकेले वाराणसी जिले के 2.21 लाख किसानों को ₹48 करोड़ की राशि उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी।
विकास परियोजनाओं की भी सौगात
किसानों को राहत देने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ₹2,183.45 करोड़ की लागत से तैयार की गई 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इन परियोजनाओं में सड़कों का निर्माण, जल निकासी व्यवस्था की मजबूती और पर्यटन विकास से जुड़े कार्य शामिल हैं, जो वाराणसी और आस-पास के क्षेत्रों की बुनियादी संरचना को मजबूत बनाएंगे।
क्या है पीएम किसान योजना ?
‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ (PM-KISAN) के तहत पात्र किसानों को साल में तीन किश्तों में ₹6,000 की वार्षिक सहायता दी जाती है। यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है, जिससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो जाती है और पारदर्शिता बनी रहती है।