एक अक्टूबर से बदल जाएंगे रेल टिकट बुकिंग के ये नियम…
दलालों पर नकेल कसने की तैयारी में रेलवे
3 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
रेलवे में ऑनलाइन टिकट बुकिंग से जुड़े नियमों में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। तत्काल टिकटों की बुकिंग व्यवस्था में 1 जुलाई से बदलाव के बाद अब 1 अक्टूबर से सामान्य आरक्षित टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के नियम भी बदल जाएंगे।
आधार प्रमाणीकरण होगा जरूरी रेल मंत्रालय ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए बताया कि सामान्य आरक्षण खुलने के शुरुआती 15 मिनट यानी सुबह 8:00 बजे से 8:15 बजे तक केवल आधार प्रमाणीकरण करने वाले उपयोगकर्ता ही ऑनलाइन आरक्षित सामान्य टिकट बुक कर सकेंगे। यह सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट और इसके मोबाइल एप दोनों पर लागू होगी।
आम उपयोगकर्ताओं को प्राथमिकता रेलवे के अनुसार इस निर्णय का उद्देश्य आम उपयोगकर्ताओं को प्राथमिकता देना है। अक्सर टिकट खुलते ही एजेंट या दलाल बड़ी संख्या में बुकिंग कर लेते हैं, जिससे आम यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता। आधार अनिवार्यता से इस गड़बड़ी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।
एजेंटों पर पहले से लागू है पाबंदी रेलवे ने साफ किया है कि यह बदलाव केवल ऑनलाइन बुकिंग पर लागू होगा। आरक्षण केंद्र से टिकट बुक करने की प्रक्रिया पहले की तरह जारी रहेगी। इसके अलावा सामान्य आरक्षण खुलने के पहले 10 मिनट तक अधिकृत टिकट एजेंटों पर पहले से लागू पाबंदी जारी रहेगी। यानी एजेंटों को टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी।