भारत की ये कंपनी खरीदेगी इटली की जानी-मानी ट्रक निर्माता IVECO…
4.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर में फ़ाइनल हुई डील
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों में शुमार टाटा मोटर्स एक और ऐतिहासिक कदम उठाने की तैयारी में है। कंपनी 4.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 40 हजार करोड़ रुपये में इटली की जानी-मानी ट्रक निर्माता कंपनी IVECO का अधिग्रहण करने जा रही है। यह अधिग्रहण टाटा मोटर्स के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी डील होगी, जो साल 2008 में जैगुआर लैंड रोवर (JLR) के अधिग्रहण को भी पीछे छोड़ देगी।
डील का औपचारिक ऐलान जल्द संभव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अधिग्रहण की आधिकारिक घोषणा बुधवार तक की जा सकती है। टाटा मोटर्स और IVECO दोनों कंपनियों के बोर्ड एक अहम बैठक में इस संभावित डील को अंतिम मंजूरी देने जा रहे हैं। हालांकि, अभी बातचीत निजी स्तर पर जारी है और दोनों पक्ष इस पर आधिकारिक तौर पर ज्यादा बोलने से बच रहे हैं।
कैसे होगी IVECO में हिस्सेदारी की खरीद ?
जानकार सूत्रों की मानें तो टाटा मोटर्स यह डील सीधे IVECO की मूल कंपनी Agnelli ग्रुप से नहीं कर रही है। बल्कि, Agnelli परिवार की निवेशक कंपनी Exor से टाटा मोटर्स पहले 27.1% हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके बाद, शेष हिस्सेदारी के लिए कंपनी छोटे शेयरधारकों के लिए एक टेंडर ऑफर जारी करेगी। गौरतलब है कि Exor के पास IVECO में 43.1% वोटिंग राइट्स हैं, जिससे डील में निर्णायक प्रभाव पड़ सकता है।
टाटा और Agnelli परिवार के पुराने रिश्ते
इस डील के पीछे टाटा और Agnelli परिवार के पुराने और विश्वासपूर्ण रिश्ते भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। टाटा समूह और Agnelli ग्रुप के बीच सहयोग की यह कोई पहली कोशिश नहीं है। पहले भी टाटा का Fiat Motors (Agnelli की प्रमुख कंपनी) के साथ भारत में जॉइंट वेंचर रह चुका है। साथ ही, Ferrari और Stellantis जैसे प्रतिष्ठित ऑटो ब्रांड्स में Agnelli परिवार की हिस्सेदारी है। पूर्व चेयरमैन रतन टाटा की ऑटोमोबाइल में गहरी दिलचस्पी और उनके निजी संबंध इस डील के लिए अनुकूल माहौल बना रहे हैं।
एक अगस्त से पहले तय हो सकता है सब कुछ
सूत्रों का कहना है कि पिछले डेढ़ महीने से यह बातचीत चल रही थी और हाल के हफ्तों में इसमें तेजी आई है। दोनों पक्षों ने बातचीत के लिए एक एक्सक्लूसिविटी एग्रीमेंट भी किया है, जिसकी समयसीमा 1 अगस्त को समाप्त हो रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि टाटा मोटर्स जल्द ही इस ऐतिहासिक सौदे का औपचारिक ऐलान कर सकती है। यह अधिग्रहण न सिर्फ टाटा मोटर्स को वैश्विक ट्रक बाजार में मजबूती देगा, बल्कि भारत की विनिर्माण क्षमता और ग्लोबल आउटरीच को भी एक नया मुकाम देगा।