दिल्ली और बॉम्बे हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी,
खाली कराए गए परिसर, जांच में नहीं मिले विस्फोटक
7 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
देश की न्यायपालिका को निशाना बनाने वाली धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) को पहले दिल्ली हाई कोर्ट और उसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद दोनों उच्च न्यायालयों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
दिल्ली हाई कोर्ट में बम की धमकी
दिल्ली हाई कोर्ट को मिले धमकी भरे मेल ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया। मेल में लिखा गया था कि “पवित्र शुक्रवार विस्फोटों के लिए पाकिस्तान - तमिलनाडु की मिलीभगत, जज रूम में तीन बम रखे हुए हैं, दोपहर दो बजे तक खाली कर दें।” धमकी मिलने के तुरंत बाद अदालत परिसर को खाली करा दिया गया। जजों को कक्षों से बाहर निकाला गया और वकीलों व स्टाफ को भी तत्काल बाहर जाने का निर्देश दिया गया। नई दिल्ली के डीसीपी ने इस धमकी को हॉक्स करार दिया और कहा कि जांच में कोई ठोस खतरे का संकेत नहीं मिला है।
बॉम्बे हाई कोर्ट को भी धमकी
दिल्ली हाई कोर्ट के कुछ ही देर बाद बॉम्बे हाई कोर्ट को भी धमकी भरा मेल मिला। इस मेल ने वहां भी हड़कंप मचा दिया। तत्काल कार्रवाई करते हुए परिसर में बम निरोधक दस्ते और मुंबई पुलिस की टीमों को तैनात कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। इसके साथ ही हाई कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया।
हड़कंप और सतर्कता
लगातार दो हाई कोर्ट को मिले धमकी भरे मेल ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने धमकी को झूठा बताया है, लेकिन इस तरह की घटनाओं ने अदालतों और उनके आसपास सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।