यूटा गोलीकांड के बाद ट्रंप का बड़ा फैसला,
एंटिफा को बताया आतंकी संगठन
1 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एंटिफा (Antifa) को एक “बड़े आतंकी संगठन” के रूप में नामित कर दिया। यह कदम उनके करीबी सहयोगी और दक्षिणपंथी राजनीतिक कार्यकर्ता चार्ली किर्क की हत्या के कुछ दिनों बाद उठाया गया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मैं हमारे कई अमेरिकी देशभक्तों को सूचित करने में प्रसन्न हूं कि मैं एंटिफा, एक बीमार, खतरनाक और कट्टरपंथी वामपंथी आपदा, को एक बड़े आतंकी संगठन के रूप में नामित कर रहा हूं। मैं यह भी सख्ती से अनुशंसा करूंगा कि एंटिफा को फंड करने वालों की उच्चतम कानूनी मानकों और प्रक्रियाओं के अनुसार पूरी जांच हो।”
स्टीफन मिलर का दावा और व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया दरअसल इससे पहले सोमवार को व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफन मिलर ने खुलासा किया था कि, चार्ली किर्क ने अपनी आखिरी संदेश में उनसे वामपंथी समूहों के खिलाफ समन्वित कार्रवाई की बात कही थी। मिलर ने “द चार्ली किर्क शो” पॉडकास्ट में कहा कि संघीय सरकार ऐसे समूहों को खत्म करने के लिए “हर उपलब्ध संसाधन” का इस्तेमाल करेगी। यह पॉडकास्ट उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस द्वारा होस्ट किया जाता है।
एंटिफा क्या है ? सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (CSIS) के अनुसार एंटिफा एक विकेन्द्रित नेटवर्क है, जिसमें वामपंथी उग्रवादी शामिल होते हैं। यह समूह खुद को “एंटी-फासिस्ट” बताते हैं और उन लोगों के विरोध में खड़े होते हैं जिन्हें वे नस्लवादी, दक्षिणपंथी चरमपंथी या फासीवादी मानते हैं। एंटिफा का सबसे आम प्रतीक लाल और काले झंडे का संयोजन है। लाल झंडा 1917 की रूसी क्रांति से जुड़ा है जबकि काला झंडा 19वीं सदी के अराजकतावादी आंदोलन से। ये समूह अक्सर दक्षिणपंथी सभाओं और रैलियों को बाधित करने के लिए प्रतिवाद प्रदर्शन आयोजित करते हैं। संगठनात्मक गतिविधियां आमतौर पर सोशल मीडिया, एन्क्रिप्टेड नेटवर्क और मैसेजिंग ऐप्स जैसे सिग्नल के जरिये की जाती हैं।
चार्ली किर्क की हत्या गौरतलब हो कि, 31 वर्षीय चार्ली किर्क की हत्या 10 सितंबर को यूटा वैली यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान कर दी गई। गोली सीधे उनकी गर्दन में लगी और हमलावर मौके से फरार हो गया। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर किर्क की मौत की पुष्टि करते हुए उन्हें “महान और यहां तक कि दिग्गज” बताया। किर्क टर्निंग प्वाइंट यूएसए (Turning Point USA) के सह-संस्थापक और सीईओ थे, जो युवाओं में दक्षिणपंथी विचारधारा को बढ़ावा देने वाला संगठन है।
टायलर रॉबिन्सन गिरफ्तार इस हत्याकांड में 22 वर्षीय टायलर रॉबिन्सन को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि रॉबिन्सन की कॉलेज जैसी उम्र और शक्ल की वजह से वह आसानी से कैंपस की भीड़ में घुलमिल गया। यूटा के गवर्नर स्पेंसर जे. कॉक्स के अनुसार आरोपी समय के साथ और ज्यादा “राजनीतिक” होता गया था और किर्क की विचारधारा का विरोध करता था। अदालत में दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, रॉबिन्सन ने वारदात के बाद अपनी ट्रांसजेंडर पार्टनर को मैसेज कर हत्या की बात कबूल की। उसने लिखा, “मैं उसकी नफरत से तंग आ गया था। कुछ नफरत ऐसी होती है जिसे बातचीत से दूर नहीं किया जा सकता।” उसने यह भी स्वीकार किया कि वह इस हमले की योजना “करीब एक हफ्ते से ज्यादा समय” से बना रहा था।