ट्रंप के ट्रेड नेगोशिएट न करने का भारतीय बाजार पर भारी असर…
धड़ाम हुआ शेयर बजार…डूब गए निवेशकों के करोड़ो…
23 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के साथ फिलहाल ट्रेड नेगोशिएशन न करने के बयान का असर शुक्रवार सुबह भारतीय शेयर बाजार पर साफ दिखाई दिया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मार्केट ने गिरावट के साथ शुरुआत की और थोड़े ही समय में भारी गिरावट में चला गया।
सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी पर भी दबाव
सुबह हल्के दबाव में खुले बाजार ने 10 बजे के बाद जोरदार गोता लगाया। 10 बजकर 7 मिनट तक सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूट गया और खबर लिखे जाने तक 511.36 अंक की गिरावट के साथ 80,111.90 पर ट्रेड कर रहा था। इसी के साथ निफ्टी 50 भी फिसलकर 24,450 के स्तर पर आ गया। सिर्फ एक घंटे में निवेशकों के करीब 2 लाख करोड़ रुपये डूब गए। स्मॉल कैप और मिड कैप कंपनियों के शेयरों में खासा दबाव देखने को मिला।
टॉप गेनर्स और लूजर्
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से सबसे बड़ी गिरावट भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक में दर्ज की गई। भारती एयरटेल का शेयर करीब 3% टूटकर ₹1,868.20 पर पहुंच गया, जबकि एक्सिस बैंक के शेयर 1.68% गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। दूसरी ओर, कुछ कंपनियों में तेजी भी देखने को मिली। टायटन के शेयर करीब 2% उछलकर लगभग ₹3,500 के स्तर पर पहुंचे। इसके अलावा एनटीपीसी और आईटीसी में भी मजबूती रही।
कल रहा था उतार-चढ़ाव भरा दिन
7 अगस्त का कारोबारी सत्र उठा-पटक से भरा रहा। शुरुआत में बिकवाली के दबाव से बाजार लुढ़का, लेकिन आखिरी दो घंटे में जोरदार रिकवरी हुई। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 79,811 से 812 अंक चढ़कर 80,623 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 22 अंकों की बढ़त के साथ 24,596 पर पहुंच गया। इस रिकवरी से निवेशकों को करीब 4.50 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ था।