पुणे में दरगाह के नीचे मिली सुरंग...दो समुदायों के बीच गहराया तनाव,
अलर्ट मोड में पुलिस
7 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
पुणे के अंबेगांव तालुका के मंचर कस्बे के मध्य क्षेत्र में एक पुरानी दरगाह के नीचे चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान दरगाह का एक हिस्सा अचानक ढह गया। इस हादसे के दौरान वहां सुरंग जैसी संरचना सामने आने से इलाके में अस्थायी तनाव फैल गया।
दो समुदायों के बीच तनाव सुरंग के मिलने के बाद हिंदू संगठनों ने इसकी जांच की मांग की, जबकि मुस्लिम संगठनों ने दरगाह को हुए नुकसान पर आपत्ति जताई। इसके चलते दोनों समुदायों के बीच कुछ समय के लिए तनाव देखने को मिला। हालांकि, पुलिस ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित किया और सुरंग की पूरी जांच की। जांच में कोई आपत्तिजनक सामग्री या गतिविधि सामने नहीं आई, जिससे इलाके में तनाव धीरे-धीरे कम हुआ।
अलर्ट मोड में पुलिस पुलिस और स्थानीय प्रशासन अब भी सतर्क हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इस घटना ने दर्शाया कि समय पर प्रशासनिक हस्तक्षेप और समुदायों के संयम से ऐसे तनावपूर्ण हालात को नियंत्रित किया जा सकता है।