15 हजार की सैलरी में..24..घर..40..एकड़..जमीन..और..4 लग्जरी..कार…
कर्नाटक के बाबू के पास से बरामद हुआ कुबेर का खजाना...
2 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
कर्नाटक में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत शुक्रवार को लोकायुक्त ने एक और चौंकाने वाली कार्रवाई को अंजाम दिया। ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास लिमिटेड (KRIDL) में क्लर्क रह चुके कलाकप्पा निदागुंडी के ठिकानों पर छापेमारी कर अधिकारियों ने 30 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब संपत्ति का पर्दाफाश किया। हैरानी की बात यह है कि निदागुंडी की मासिक सैलरी मात्र 15,000 रुपये थी।
आलीशान जिंदगी, मामूली तनख्वाह
लोकायुक्त की छापेमारी में सामने आया कि कलाकप्पा निदागुंडी के पास 24 मकान, 4 प्लॉट, और 40 एकड़ कृषि भूमि है। इसके अलावा उनके पास 4 लग्जरी गाड़ियां, 350 ग्राम सोना और 1.5 किलो चांदी भी बरामद हुई। इन संपत्तियों में से कई उनकी पत्नी और साले के नाम पर पंजीकृत हैं। जांच में पता चला कि उन्होंने KRIDL के पूर्व इंजीनियर ZM चिंचोलकर के साथ मिलकर 96 अधूरे प्रोजेक्ट्स के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और करीब 72 करोड़ रुपये का गबन किया।
राज्यभर में जारी है सर्जिकल स्ट्राइक
इस कार्रवाई के साथ ही कर्नाटक लोकायुक्त ने हाल के दिनों में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है। मंगलवार को हासन, चिक्कबल्लापुर, चित्रदुर्ग और बेंगलुरु में पाँच अलग-अलग सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस सूची में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पेयजल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बीबीएमपी और बीडीए से जुड़े अफसरों के नाम शामिल हैं।
IAS अफसर भी जांच के घेरे में
23 जुलाई को लोकायुक्त ने आठ अधिकारियों, जिनमें एक IAS अधिकारी वसंथी अमर बीवी भी शामिल थीं, के कुल 41 ठिकानों पर छापेमारी की थी। वसंथी अमर, जो कि K-RIDE में स्पेशल डिप्टी कमिश्नर और भूमि अधिग्रहण प्रभारी थीं, उनके पांच ठिकानों से 9.03 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई। इन संपत्तियों में बेंगलुरु और अन्य क्षेत्रों में तीन साइट्स, चार मकान, तीन एकड़ जमीन, 12 लाख के गहने और 90 लाख कीमत की गाड़ियां शामिल थीं।
लोकायुक्त का सख्त संदेश
लोकायुक्त अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सरकारी अफसरों की आय और संपत्ति में यदि असमानता पाई गई तो कड़ी कार्रवाई तय है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।”