हम भी बहुत कुछ बोल सकते हैं...
हैंड शेक न करने पर बोले पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज
4 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत ने एक बार फिर अपनी दबदबे वाली छवि दिखाई और चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। पूरे देशभर में बहिष्कार की मांगों के बावजूद टीम इंडिया मैदान पर उतरी और पाकिस्तान को सिर्फ 128 रनों के लक्ष्य तक सीमित कर शानदार अंदाज में 15.5 ओवर में मैच खत्म कर दिया।
नहीं किया हैंडशेक हालांकि, जीत के बाद जो नज़ारा सामने आया उसने सबका ध्यान खींच लिया। मैच खत्म होते ही सूर्यकुमार यादव और साथी खिलाड़ी सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए और पाकिस्तान टीम के साथ पारंपरिक हैंडशेक की औपचारिकता निभाने से बचते दिखे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा गया कि पाकिस्तान के खिलाड़ी भारतीय टीम का इंतजार करते रहे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी तेज़ी से मैदान छोड़कर निकल गए।
शोएब अक्तर ने जताई नाराजगी वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर ने नाराजगी जताई। उन्होंने इस कदम को "दिल तोड़ने वाला" बताया और कहा, "मैं निशब्द हूं। यह देखकर निराशा होती है। क्रिकेट मैच है, इसे राजनीतिक मत बनाइए। हमने आपके लिए अच्छी बातें कही हैं, हम बहुत कुछ बोल सकते हैं, लेकिन जरूरत नहीं। झगड़े तो घर में भी हो जाते हैं, इसे भूल जाइए और आगे बढ़िए। क्रिकेट में हाथ मिलाना चाहिए और गरिमा दिखानी चाहिए।"
गौतम गंभीर का था फैसला ? रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फैसला भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का था। गंभीर ने खिलाड़ियों को साफ निर्देश दिए थे कि मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हैंडशेक नहीं करना है और न ही किसी तरह की बातचीत में शामिल होना है। इस तरह मैदान पर मिली जीत के साथ ही मैच के बाद की तस्वीरें भी चर्चा का विषय बन गईं।