क्या है इंस्टाग्राम का न्यू लॉन्चेड 'Repost', 'लोकेशन मैप' और नया 'Friends' फीचर…
क्यों इसे TikTok की कॉपी बता रहें हैं यूज़र्स…!
24 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
इंस्टाग्राम ने बुधवार को अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ बड़े अपडेट्स का ऐलान किया। अब यूज़र्स पब्लिक रील्स और पोस्ट्स को रिपोस्ट कर सकेंगे, लोकेशन-शेयरिंग मैप के ज़रिए दोस्तों की एक्टिविटी देख पाएंगे और ‘Friends’ सेक्शन का भी नया रूप देखने को मिलेगा। हालांकि इन फीचर्स की घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यूज़र्स का कहना है कि ये सब TikTok और Twitter की सीधी नकल है।
क्या है इंस्टाग्राम का Repost फीचर ?
इंस्टाग्राम का Repost फीचर अब यूज़र्स को किसी और के पब्लिक रील या पोस्ट को सीधे अपने प्रोफाइल पर शेयर करने की सुविधा देता है। यह शेयर की गई सामग्री आपके प्रोफाइल पर एक अलग “Reposts” टैब में दिखाई देगी और आपके फॉलोअर्स की फीड में भी दिख सकती है। इससे न सिर्फ यूज़र्स को अपनी पसंद की चीजें शेयर करने का मौका मिलता है, बल्कि कंटेंट क्रिएटर्स को भी फायदा होता है। अगर कोई आपके कंटेंट को रिपोस्ट करता है, तो वह नई ऑडियंस तक पहुंच सकता है even अगर वे आपको फॉलो न करते हों।
कैसे करें Repost ?
- किसी भी पब्लिक पोस्ट या रील पर जाएं।
- रिपोस्ट आइकन पर टैप करें।
- चाहें तो एक छोटा नोट लिखें (थॉट बबल के ज़रिए)।
- सेव करें और हो गया Repost
लोकेशन शेयरिंग मैप, अब दोस्तों की एक्टिविटी जानना आसान
इंस्टाग्राम का नया मैप फीचर यूज़र्स को अपने दोस्तों और फेवरेट क्रिएटर्स की लोकेशन-आधारित पोस्ट्स और एक्टिविटी दिखाता है। इससे न केवल दोस्ती मजबूत होगी, बल्कि नए और दिलचस्प स्थानों को खोजने का एक अलग ही तरीका मिलेगा। यूज़र्स जान पाएंगे कि कौन कहां क्या पोस्ट कर रहा है। वो भी एक इंटरेक्टिव मैप के ज़रिए।
‘Friends’ फीचर का नया अवतार
इंस्टाग्राम ने ‘Friends’ सेक्शन को भी रीडिज़ाइन किया है, जिससे अब यूज़र्स अपनी करीबी कनेक्शन और पसंदीदा लोगों के साथ ज्यादा निजी तौर पर जुड़ सकेंगे। हालांकि इस बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह स्पष्ट है कि इंस्टाग्राम अपने सोशल ग्राफ को और मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।
TikTok और Twitter की नकल? सोशल मीडिया पर भड़के यूज़र्स
जैसे ही नए फीचर्स की घोषणा हुई, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लोगों की नाराजगी देखने को मिली। एक यूज़र ने लिखा, "पहले स्टोरीज Snapchat से चुराईं, फिर Reels TikTok से, अब Repost Twitter से... इंस्टाग्राम की खुद की कोई पहचान ही नहीं है!" वहीं एक अन्य यूज़र ने तंज कसते हुए कहा, "instagram wanna be tiktok so bad you can repost reels now 😭" गौरतलब है कि TikTok पहले से ही Repost फीचर दे रहा है, जहां यूज़र्स दूसरों की वीडियो को अपने फॉलोअर्स के लिए शेयर कर सकते हैं। हालांकि TikTok पर reposted वीडियो प्रोफाइल पर नहीं, बल्कि फॉलोअर्स के For You फीड में दिखाई देती हैं।