T-शर्ट में क्या है T का मतलब..
जानिए ये रोचक जानकारी
6 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
हम सभी रोज़ाना टी-शर्ट पहनते हैं। बच्चे हों, युवा हों या बुज़ुर्ग, टी-शर्ट हर किसी की अलमारी का हिस्सा होती है। पहनने में आसान, हल्की और आरामदायक होने के कारण इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती गई। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर टी-शर्ट में ‘T’ का क्या मतलब होता है?
फैशन की दुनिया की व्याख्या फैशन विशेषज्ञों के अनुसार, टी-शर्ट का नाम इसकी शेप (आकृति) से पड़ा है। कॉलर रहित और सीधी आस्तीन वाली यह शर्ट जब सामने या पीछे से देखी जाती है, तो अक्षर ‘T’ जैसी दिखाई देती है। इसी वजह से इसे ‘T-shirt’ कहा जाने लगा।
युद्ध से जुड़ा किस्सा ब्रिटिश अख़बार द सन के मुताबिक, पहले विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी सैनिक ट्रेनिंग के समय हल्की और आरामदायक शर्ट पहनते थे। इन्हें शुरुआत में ‘ट्रेनिंग शर्ट’ कहा जाता था। धीरे-धीरे इस नाम को छोटा करके ‘T-shirt’ कर दिया गया।
अमेरिकी नौसेना की शुरुआत जानकारी के मुताबिक,साल 1913 के आसपास यूनाइटेड स्टेट्स नेवी ने अपने सैनिकों को वर्दी के नीचे पहनने के लिए कॉटन की हल्की टी-शर्ट उपलब्ध कराई। इसका मकसद था कि सैनिकों के सीने पर वर्दी के सख़्त कपड़े से चोट न लगे। इसके बाद टी-शर्ट लोकप्रिय होती गई और आज यह फैशन और रोज़मर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा है।