क्या सच में ATM से निकलना बंद हो जाएंगे 500 रूपए के नोट..!
वित्त मंत्रालय ने किया बड़ा खुलासा…
23 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
हाल-फिलाह में एटीएम से 500 रुपये के नोट निकलना बंद होने की ख़बरें फ़ैल रहीं है। जिन खबरों पर वित्त मंत्रालय ने संसद में स्पष्ट किया है कि जनता की लेन-देन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) सभी मूल्यवर्ग के नोटों की संतुलित उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।
आरबीआई का बैंकों को निर्देश
छोटे मूल्यवर्ग के नोटों की पहुंच आसान बनाने के लिए आरबीआई ने सभी बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर्स को निर्देश दिया है कि, 30 सितंबर 2025 तक एटीएम में 100 और 200 रुपये के नोटों की संख्या 75% तक की जाए। साथ ही 31 मार्च 2026 तक इनकी संख्या 90% तक बढ़ाई जाए।
क्या 500 रुपये के नोट बंद हो रहे हैं?
सरकार ने स्पष्ट किया है कि 500 रुपये के नोट बंद करने का कोई इरादा नहीं है। संसद में कहा गया कि एटीएम से 500 रुपये के नोट निकलने को लेकर चिंताओं का कोई आधार नहीं है। यह कदम केवल कम मूल्यवर्ग के नोटों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए उठाया गया है।
क्यों उठाया गया कदम ?
दरअसल बीते 5 अगस्त 2025 को राज्यसभा में सदस्यों वाई. वेंकट सुब्बा रेड्डी और मिलिंद देवड़ा ने यह मुद्दा उठाया था। इससे पहले भी आरबीआई समय-समय पर बैंकों को निर्देश देता रहा है कि एटीएम में छोटे मूल्यवर्ग के नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों, ताकि रोज़मर्रा के लेन-देन में जनता को दिक्कत न हो। सरकार का कहना है कि कई बार फर्जी रिपोर्ट्स के कारण लोगों में यह शंका पैदा होती है कि कहीं हाई वैल्यू वाले नोट बंद न कर दिए जाएं, जबकि इस बार भी ऐसी खबरें निराधार हैं।