अभिषेक शर्मा के पास बड़ा मौका,
11 रन बनाते ही अपने नाम करेंगे ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
1 months ago
Written By: ANIKET PRAJAPATI
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की T20 सीरीज में पांचवें मुकाबले से पहले उनके नाम एक बड़ा मौका खड़ा है। चार मैचों में 140 रन बना चुके अभिषेक अंतरराष्ट्रीय T20 में 1000 रन पूरा करने से सिर्फ 11 रन दूर हैं। अगर वे पांचवे मैच में यह आंकड़ा छू लेते हैं तो गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 1000 T20I रन बनाने के रिकॉर्ड की दावेदारी भी मजबूत कर देंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में अभी भारत 2-1 से आगे है।
टिम डेविड का रिकॉर्ड चुनौती बनकर खड़ा
वर्तमान में गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 1000 T20I रन का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड के नाम है, जिन्होंने यह मील का पत्थर 569 गेंदों में पूरा किया था। वहीं, अभिषेक ने अभी तक कुल 521 गेंदों में 989 रन बनाए हैं। यानी उन्हें केवल 11 रन चाहिए और उनके पास रिकॉर्ड तोड़ने के लिए काफी कम गेंदें बची हैं। इसलिए पांचवें मैच में अगर अभिषेक जल्दी रन बना लेते हैं तो वे टिम डेविड का यह रिकाॅर्ड आसानी से तोड़ सकते हैं।
पारियों के हिसाब से भी बड़ा मौका
एक और उपलब्धि का मौका भी उनके पास है। पारी के आधार पर सबसे तेज 1000 T20I रन बनाने में विराट कोहली ने यह मुकाम 27 पारियों में हासिल किया था। केएल राहुल ने 29 और सूर्यकुमार यादव ने 31 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। अभिषेक के पास 28 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने का अवसर है, जिससे वे विराट के बाद दूसरे नंबर पर आ सकते हैं।
सीरीज में सर्वाधिक रन और फॉर्म
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज में अब तक अभिषेक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। चार मैचों में उनके 140 रन, 17 चौके और 5 छक्के रही चुके हैं। दूसरे स्थान पर शुभमन गिल (103) और तीसरे पर टिम डेविड (89) हैं। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है और अंतिम मुकाबला निर्णायक होगा।
आगे क्या होगा
पांचवा और अंतिम T20 मैच अभिषेक के लिए दोनों ही मायने रखता है — व्यक्तिगत उपलब्धि और टीम की जीत। अगर वे अपनी निरन्तरता बनाए रखते हैं और शुरूआती ही कुछ रन जोड़ लेते हैं तो इतिहास रचा जा सकता है। क्रिकेट प्रेमी और विशेषज्ञ नजर रखे हुए हैं कि क्या यह युवा बल्लेबाज टिम डेविड का रिकॉर्ड तोड़कर और पारी के हिसाब से तेज 1000 रन बनाकर नए कीर्तिमान स्थापित कर पाएंगे।