अल्बानिया की Ai मंत्री डिएला हुई प्रेग्नेंट… 83 बच्चों को देंगी जन्म,
पीएम के ऐलान से मचा हंगामा
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Albania AI Minister Pregnant: अल्बानिया के प्रधानमंत्री एदी रामा ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया जिसने पूरी दुनिया को चौंका दिया. उन्होंने कहा कि देश की पहली एआई मंत्री डिएला गर्भवती हैं और जल्द ही 83 एआई बच्चों को जन्म देंगी. यह घोषणा उन्होंने जर्मनी के बर्लिन में हुए ग्लोबल डायलॉग सम्मेलन (BGD) के दौरान की. पीएम रामा के इस बयान के बाद लोगों में उत्सुकता बढ़ गई कि आखिर एक एआई मंत्री कैसे प्रेग्नेंट हो सकती है।
क्या सच में एआई मंत्री गर्भवती हुई हैं रिपोर्ट के अनुसार, डिएला कोई इंसान नहीं बल्कि एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम है, जिसे सरकार ने मंत्री के तौर पर नियुक्त किया है. प्रधानमंत्री रामा का यह कहना कि डिएला गर्भवती है, वास्तव में एक प्रतीकात्मक बात थी. इसका मतलब यह था कि अब डिएला के 83 एआई बच्चे यानी वर्चुअल असिस्टेंट या प्रोग्राम संसद में काम करेंगे.
क्या करेंगे ये 83 एआई बच्चे रामा ने बताया कि ये सभी एआई असिस्टेंट हर सांसद के लिए अलग-अलग सहायक के रूप में काम करेंगे. ये एआई सिस्टम संसदीय कार्यवाही की निगरानी करेंगे, चर्चाओं का रिकॉर्ड रखेंगे और सांसदों को अपडेट देंगे. प्रधानमंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा अगर कोई सांसद कॉफी पीने चला गया, तो यह एआई असिस्टेंट बताएगा कि उसकी गैरहाजिरी में क्या कहा गया और किसे जवाब देना है. रामा ने कहा कि यह पूरा एआई सिस्टम 2026 के अंत तक पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा.
कब बनी थी अल्बानिया की एआई मंत्री सितंबर में अल्बानिया ने आधिकारिक रूप से अपनी पहली एआई मंत्री डिएला को लॉन्च किया था. इसका उद्देश्य सरकारी खरीद (Public Procurement) प्रक्रियाओं को पारदर्शी और भ्रष्टाचार-मुक्त बनाना था. जनवरी में e-Albania पोर्टल पर एक वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में शुरू हुई डिएला नागरिकों को सरकारी दस्तावेज और सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद कर रही थी. रामा ने कहा था कि डिएला सार्वजनिक खरीद की सेवक है, जो टेंडर प्रक्रिया में मानवीय हस्तक्षेप को कम करके पारदर्शिता लाएगी. वह पहली ऐसी कैबिनेट सदस्य हैं जो शारीरिक रूप से मौजूद नहीं, बल्कि पूरी तरह एआई सिस्टम के रूप में काम करती हैं.