GHMC का वार, अल्लू अर्जुन के बिजनेस पार्क पर खतरा…
क्या दोहराएगी कंगना वाला बुलडोजर एक्शन
10 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Allu Arjun : हैदराबाद नगर निगम (GHMC) ने तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को अवैध निर्माण को लेकर शो-कॉज नोटिस भेजा है। यह नोटिस जुबली हिल्स, रोड नंबर 45 पर बने अल्लू बिजनेस पार्क से जुड़ा है। नगर निगम का आरोप है कि इमारत में तय अनुमति से ज्यादा निर्माण किया गया है। अधिकारियों ने अभिनेता से पूछा है कि इस निर्माण को क्यों न तोड़ा जाए।
चार फ्लोर की ही थी मंजूरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन और उनके परिवार ने लगभग दो साल पहले इस बिजनेस पार्क का निर्माण कराया था। इसमें गीता आर्ट्स, अल्लू आर्ट्स और परिवार की अन्य कंपनियों के ऑफिस हैं। GHMC से इस प्रोजेक्ट के लिए 1,226 स्क्वायर यार्ड के प्लॉट पर दो बेसमेंट और G+4 फ्लोर (ग्राउंड + चार फ्लोर) बनाने की अनुमति मिली थी। लेकिन हाल ही में चौथे फ्लोर पर बिना इजाजत विस्तार किया गया। जांच के बाद सर्कल-18 के डिप्टी कमिश्नर सम्माय्या ने इस पर कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
पहले भी कई स्टार्स पर हुई है कार्रवाई
यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने एक्ट्रेस कंगना रनौत के ऑफिस के बाहर अवैध निर्माण पर नोटिस भेजा था। बीएमसी ने अवैध हिस्से पर बुलडोजर भी चलाया था। अब सवाल यह है कि क्या GHMC भी अल्लू अर्जुन के खिलाफ इसी तरह की कड़ी कार्रवाई करेगा।
अल्लू अर्जुन की तरफ से चुप्पी
इस विवाद पर अभी तक अल्लू अर्जुन या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। फिल्मी करियर की बात करें तो अल्लू अर्जुन इन दिनों डायरेक्टर एटली की साइंस-फिक्शन फिल्म AA22 X A6 की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म सन पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रही है और इसमें दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में हैं। इससे पहले अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 1800 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।