शादी की एनिवर्सरी पर पति का गिफ्ट बना विवाद,
बीवी ने छोड़ा घर और चली गई बहन के पास
3 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: शादी की सालगिरह आमतौर पर पति-पत्नी के बीच प्यार और रिश्ते की मिठास को मनाने का अवसर होती है, लेकिन अमेरिका में एक 31 वर्षीय महिला के लिए दूसरी एनिवर्सरी दर्दनाक साबित हुई। महिला ने हफ्तों मेहनत करके पति के लिए सुंदर तोहफा तैयार किया, लेकिन पति का गिफ्ट देखकर वह नाराज़ होकर उसी रात बहन के घर चली गई। इस घटना की जानकारी महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर साझा की, जिसके बाद यह पोस्ट वायरल हो गया और हज़ारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
पति का गिफ्ट बना विवाद महिला ने बताया कि उसने पति के लिए उसकी पसंद की स्मार्टवॉच खरीदी, खूबसूरत पैकिंग की, उसका पसंदीदा खाना बनाया और मोमबत्तियों से माहौल सजाया। लेकिन जब पति की बारी आई तो उसने सिर्फ 100 डॉलर का गिफ्ट कार्ड दिया, वह भी अपने पसंदीदा गेमिंग स्टोर का। पति ने मज़ाक करते हुए कहा, यह तो हम दोनों के काम आएगा, क्योंकि तुम मुझे खेलते हुए देखती हो। महिला को यह मज़ाक अपमानजनक लगा। जब उसने अपनी निराशा जताई तो पति ने उल्टा उसे अकृतज्ञ तक कह डाला।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया रेडिट पर पोस्ट शेयर होने के बाद कई यूज़र्स ने प्रतिक्रिया दी। एक यूज़र ने लिखा, यह तोहफा नहीं, बल्कि उसके लिए खरीदी गई चीज़ है जिसे तुम्हारे नाम पर दे दिया। कई लोगों ने कहा कि यह केवल गिफ्ट का मामला नहीं है बल्कि रिश्ते में सोच और प्राथमिकताओं का प्रतिबिंब है। कुछ ने व्यंग्य करते हुए सुझाव दिए कि कार्ड का इस्तेमाल खुद के लिए करे या बच्चों के अस्पताल में दान कर दे।
विशेषज्ञों की राय विशेषज्ञों ने कहा कि पत्नी का नाराज़ होकर बहन के घर चले जाना समझदारी के बजाय भावनात्मक प्रतिक्रिया है। इस अवसर पर बातचीत और समझदारी से काम लिया जा सकता था। नाराज़गी जताना ठीक है, लेकिन बीच समारोह छोड़ना रिश्ते के लिए हानिकारक हो सकता है।