मीम्स और ट्रोलिंग से परेशान अंजलि राघव,
पवन सिंह विवाद के बाद अनिरुद्धाचार्य से मांगी सलाह
5 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Bhojpuri Actress Anjali Raghav: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस अंजलि राघव के बीच हाल ही में हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अभी कुछ समय पहले एक इवेंट के दौरान पवन सिंह ने बिना अनुमति अंजलि की कमर को छू लिया था। इस हरकत पर अंजलि ने मंच से ही उन्हें फटकार लगा दी थी। मामला तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और दोनों ही कलाकार ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। बढ़ते विवाद को देखते हुए पवन सिंह ने माफी मांग ली और अंजलि ने भी उन्हें माफ कर दिया। लेकिन इस घटना का असर अभी भी अंजलि पर साफ नजर आ रहा है।
ट्रोलिंग से परेशान अंजलि ने जताई चिंता विवाद के बाद अंजलि राघव को लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कई तरह के मीम्स बनाए जा रहे हैं और गलत बातें लिखकर शेयर की जा रही हैं। इसी को लेकर अंजलि हाल ही में कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य के पास पहुंचीं। वहां उन्होंने अपने दिल की बात साझा करते हुए कहा कि बहुत से जलने वाले लोग मेरे खिलाफ झूठी बातें फैलाते हैं। ऐसे में मुझे समझ नहीं आता कि क्या मैं उन्हें जवाब दूं या अनदेखा कर दूं।
अनिरुद्धाचार्य ने दिया जवाब, वायरल हुआ वीडियो अंजलि के इस सवाल पर स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने उन्हें समझाते हुए कहा कि आप एक कहावत याद रखिए हाथी चला बाजार, कुत्ते लगे हजार। यानी जब हाथी अपनी मस्ती में चलता है, तो कुत्ते उस पर भौंकते ही रहते हैं। ऐसे में भौंकने वालों का जवाब नहीं देना चाहिए। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
पवन सिंह विवाद के बाद बदला अंजलि का मन बताया जा रहा है कि पवन सिंह के साथ हुई इस घटना के बाद अंजलि ने इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था। हालांकि, पवन सिंह की माफी के बाद उन्होंने उन्हें माफ कर दिया और अब वह अपने करियर को आगे बढ़ाने का फैसला कर चुकी हैं। फिलहाल, अंजलि और अनिरुद्धाचार्य का वायरल वीडियो एक बार फिर चर्चा में है।