दूसरे मैच में बाहर किया गया, तीसरे में तहलका मचा दिया…
अर्शदीप की वापसी पर मॉर्केल का बड़ा खुलासा
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Arshdeep Singh: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 मैच में अर्शदीप सिंह ने अपने दम पर पूरा मुकाबला पलट दिया। पिछले मैच में बाहर बैठाए जाने के बाद जब वो मैदान पर लौटे, तो उन्होंने गुस्से को गेंद में बदल दिया। उन्होंने तीन विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच बने। लेकिन इसी के साथ एक बड़ा सवाल भी उठा कि जब अर्शदीप इतने शानदार फॉर्म में थे, तो उन्हें पिछले मैच में क्यों ड्रॉप किया गया था?
अर्शदीप के बाहर होने पर मचा था बवाल टी20 क्रिकेट में अर्शदीप सिंह फिलहाल भारत के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज हैं। उन्होंने हाल के मुकाबलों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और देश में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं। ऐसे में जब उन्हें दूसरे टी20 से बाहर किया गया, तो फैंस भड़क गए। सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाया – जो खिलाड़ी लगातार परफॉर्म कर रहा है, उसे बाहर क्यों बैठाया गया?
गेंदबाजी कोच मॉर्केल ने बताया असली कारण अब भारतीय गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्केल ने इस विवाद पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि अर्शदीप को बाहर करने का फैसला किसी गलती की वजह से नहीं था, बल्कि टीम संयोजन को ध्यान में रखकर लिया गया था। मॉर्केल ने कहा, अर्शदीप अनुभवी हैं और जानते हैं कि हम बड़ी तस्वीर देख रहे हैं। हम अलग-अलग कॉम्बिनेशन आजमा रहे हैं ताकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले सही टीम तैयार कर सकें। वो टॉप-क्लास गेंदबाज हैं, खासकर पावरप्ले में, लेकिन हमें बाकी विकल्प भी देखने थे।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले चल रहा है प्रयोग मॉर्केल ने आगे कहा कि अब वर्ल्ड कप में बहुत कम समय बचा है और इसलिए हर खिलाड़ी को अलग-अलग स्थिति में परखा जा रहा है। उन्होंने कहा, हमें देखना है कि कौन खिलाड़ी दबाव में कैसे रिएक्ट करता है। अगर हम अभी प्रयोग नहीं करेंगे, तो बाद में पछताना पड़ेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इसी वजह से बल्लेबाजी क्रम और गेंदबाजी कॉम्बिनेशन में लगातार बदलाव हो रहे हैं।
कोच का साफ संदेश: अब कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी मॉर्केल ने कहा कि वर्ल्ड कप करीब है और अब गलती की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा, हम नहीं चाहते कि बाद में कहें, काश उस वक्त किसी कॉम्बिनेशन को और मौका दिया होता। टीम अब हर मौके का पूरा इस्तेमाल कर रही है ताकि सबसे संतुलित संयोजन चुना जा सके।
गुरुवार को अगला मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला यानी चौथा टी20 मुकाबला गुरुवार, 6 नवंबर को खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर है। इस मैच के बाद सबसे ज्यादा चर्चा अर्शदीप सिंह की हो रही है, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से आलोचकों की बोलती बंद कर दी।