Asia Cup 2025: एशिया कप में WTC का बड़ा दांव,
जसप्रीत बुमराह को लेकर गंभीर-अगरकर की क्या है रणनीति
19 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Asia Cup: इस बार का एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन यूएई के प्रमुख स्टेडियमों में होगा, जहां भारतीय टीम 10 सितंबर से अपनी भिड़ंत शुरू करेगी। भारतीय टीम की स्क्वॉड की घोषणा जल्द ही, 19 या 20 अगस्त को की जा सकती है। इस बार टीम की अंतिम सूची का फैसला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) की स्पोर्ट्स साइंस टीम द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के आधार पर होगा। इसके बाद ही यह स्पष्ट होगा कि कौन खिलाड़ी एशिया कप में खेलेंगे और कौन नहीं।
जसप्रीत बुमराह की वापसी तय
एशिया कप में जसप्रीत बुमराह के खेलने की खबर ने टीम समर्थकों में खुशी भर दी है। बुमराह ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर पांच में से तीन टेस्ट मैच खेले थे, जहां उनकी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए वर्कलोड मैनेजमेंट किया गया। बुमराह के एशिया कप में खेलना लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन इसके बाद अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में उन्हें आराम दिया जा सकता है। यह टेस्ट श्रृंखला 2 से 6 अक्टूबर तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जाएगी।
बुमराह की टी-20 फॉर्म और पिछला प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने आखिरी बार 2024 के टी-20 विश्व कप के फाइनल में भारत की ओर से खेला था। वह बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में चार ओवर फेंककर दो विकेट लेने में सफल रहे थे। उनकी यह फॉर्म एशिया कप में भी टीम के लिए एक बड़ी ताकत होगी।
एशिया कप में भारत के मुकाबले और संभावित टीम स्क्वॉड
भारत अपने ग्रुप ए के मुकाबले 10 सितंबर को दुबई में यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा। इसके बाद 14 सितंबर को उसी मैदान पर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा, जो हर बार रोमांचक मुकाबला रहता है। भारत का तीसरा और आखिरी ग्रुप मैच 18 सितंबर को अबू धाबी में होगा। टीम के संभावित स्क्वॉड में सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे। अन्य प्रमुख खिलाड़ी हैं शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा या ध्रुव जुरेल।