Asia Cup 2025: भारत से हार पर पाकिस्तानी फैन्स फूट-फूटकर रोए,
बोले- टीम इंडिया, अगला मैच मत खेलो
4 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Delhi News: एशिया कप में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर एक बार फिर साबित कर दिया कि चाहे सीमा पर हो या क्रिकेट मैदान में, पाकिस्तान को हराना भारतीय टीम के लिए मुश्किल नहीं है. दुबई में खेले गए इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया, वहीं पाकिस्तानी टीम पूरी तरह बिखरी नजर आई. इस हार ने पाकिस्तान के फैन्स का दिल तोड़ दिया. मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम के बाहर पाकिस्तानी फैन्स ने मीडिया से खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की. कई फैन्स तो यहां तक कह गए कि अब वे पाकिस्तान का मैच देखने कभी नहीं आएंगे.
पाकिस्तानी फैन्स का गुस्सा फखर जमान पर स्टेडियम के बाहर एक फैन ने कहा कि उन्होंने स्कूल छोड़कर मैच देखने का प्लान बनाया था, लेकिन पाकिस्तान की टीम ने बहुत खराब खेल दिखाया. फैन ने खासतौर पर फखर जमान को निशाने पर लिया और कहा कि उनसे बहुत उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने सीधी गेंद तक खेलने की कोशिश नहीं की.
दिल टूट गया, अब मैच देखने नहीं आएंगे एक अन्य फैन ने कहा कि पाकिस्तान ने न बैटिंग ढंग से की और न बॉलिंग. उन्हें उम्मीद थी कि दोनों नई टीमें बराबरी का खेल दिखाएंगी, लेकिन पाकिस्तान पूरी तरह फेल रहा. उन्होंने कहा कि बुमराह और पांड्या का खेल लाजवाब था. वहीं तीसरे फैन ने कहा कि वे अबू धाबी से काफी पैसे खर्च करके आए थे, लेकिन मैच एकतरफा हो गया. इसमें कोई रोमांच नहीं था.
बीच मैच में सोचने लगे डिनर कहां करेंगे चौथे फैन ने कहा कि यह मैच वन-साइडेड था. पहले इनिंग्स में ही मैच खत्म हो गया. यहां तक कि बीच मैच में वे लोग डिनर प्लान करने लगे थे. फैन ने माना कि इंडिया ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया.
टीम इंडिया, बॉयकॉट कर दो प्लीज गुस्से और मायूसी के बीच एक फैन ने मजाकिया लहजे में कहा कि टीम इंडिया अगला मैच बॉयकॉट कर दे, ताकि पाकिस्तान आगे बढ़ सके. वहीं कुछ फैन्स ने उम्मीद जताई कि फाइनल भी भारत-पाकिस्तान के बीच होगा और उसमें पाकिस्तान जीतेगा.