एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित,
पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ होंगे कप्तान
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली ऐतिहासिक एशेज सीरीज के पहले मैच के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। 21 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही इस सीरीज का पहला मुकाबला खास होने वाला है, क्योंकि चोटिल पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया है। पांच टेस्ट मैचों की यह सीरीज पर्थ से शुरू होकर ब्रिस्बेन, एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी तक चलेगी।
स्मिथ को फिर मिली कप्तानी की जिम्मेदारी
टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के बाद से पीठ के निचले हिस्से की चोट से जूझ रहे हैं। इसी कारण चयनकर्ताओं ने पहले टेस्ट के लिए स्टीव स्मिथ को कप्तान नियुक्त किया है। हालांकि, पैट कमिंस पर्थ टेस्ट में टीम के साथ रहेंगे और उम्मीद है कि वे 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन में होने वाले दूसरे डे-नाइट टेस्ट में वापसी करेंगे।
जेक वेदराल्ड को मौका, वार्नर का रिप्लेसमेंट अब भी सवाल
स्क्वॉड में नए सलामी बल्लेबाज जेक वेदराल्ड को जगह दी गई है, जो पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 31 वर्षीय वेदराल्ड डेविड वार्नर के संन्यास के बाद उस्मान ख्वाजा के साथ छठे सलामी जोड़ीदार बन सकते हैं। इससे पहले स्टीव स्मिथ, नाथन मैकस्वीनी, सैम कोंस्टास, ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन बतौर ओपनर खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए।
बैकअप पेसर के रूप में डॉगेट और एबॉट शामिल
टीम में ब्रैंडन डॉगेट और सीन एबॉट को बतौर बैकअप तेज गेंदबाज शामिल किया गया है। चयनकर्ताओं का मानना है कि यह दोनों खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर टीम को अतिरिक्त गति और अनुभव दे सकते हैं।
प्लेइंग इलेवन अब तक तय नहीं
मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने साफ किया कि अभी पहले टेस्ट के लिए अंतिम 11 का फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, “हमारी 15 सदस्यीय टीम में से 14 खिलाड़ी शेफील्ड शील्ड के चौथे राउंड में खेल रहे हैं। वहां के प्रदर्शन से हमें सही संयोजन तय करने में मदद मिलेगी।”
विराट कोहली से भिड़ने वाला खिलाड़ी बाहर
इस टीम से सैम कोंस्टास को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली से विवाद में उलझने के बाद यह खिलाड़ी लगातार आलोचना में रहा था। 2024 के बॉक्सिंग-डे टेस्ट में कोहली को धक्का देने की घटना पर कोंस्टास पर मैच फीस का 20% जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया था।