मजाक-मजाक में करवाया DNA टेस्ट, नतीजे देख उड़े पति-पत्नी के होश…
ससुर और बहू के रिश्ते से खुला चौंकाने वाला राज़
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में रहने वाले एक कपल के साथ ऐसा हादसा हुआ जिसने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी। उन्होंने मजे-मजे में अपना डीएनए टेस्ट करवाया, लेकिन जब रिपोर्ट आई तो ऐसा खुलासा हुआ कि कपल की दुनिया ही उलट गई। डीएनए टेस्ट से पता चला कि पति और पत्नी असल में ‘हाफ-सिबलिंग’ यानी सौतेले भाई-बहन हैं। यह कहानी महिला ने सोशल मीडिया साइट Reddit पर खुद शेयर की, जो अब तेजी से वायरल हो रही है।
महिला को बचपन से पता था- वह डोनर से जन्मी है महिला ने बताया कि उसे बचपन से ही पता था कि वह स्पर्म डोनर के जरिए जन्मी है। उसके असली पिता की पहचान किसी को नहीं थी। एक दिन उसने अपने पति के साथ मजे में AncestryDNA टेस्ट करवाने का फैसला किया। दोनों को लगा कि शायद इस टेस्ट से उन्हें कोई दूर का रिश्तेदार या परिवार का इतिहास पता चलेगा लेकिन जब रिपोर्ट आई, तो कपल के पैरों तले जमीन खिसक गई। डीएनए रिपोर्ट में महिला और उसके पति का 99% मैच निकला। मतलब साफ था – दोनों के बायोलॉजिकल पिता एक ही थे।
ससुर निकले स्पर्म डोनर शुरुआत में दोनों को लगा कि शायद लैब से कोई गलती हुई है। उन्होंने दोबारा टेस्ट कराया, लेकिन नतीजा वही आया। जांच में सामने आया कि महिला के ससुर जी ही वह स्पर्म डोनर थे जिनके जरिए महिला का जन्म हुआ था। यह बात उन्होंने अपनी फैमिली से छिपा रखी थी। इस खुलासे के बाद कपल के रिश्ते पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया। वे कई सालों से शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं।
महिला ने रेडिट पर जताई भावनाएं, पोस्ट हुआ वायरल महिला ने Reddit पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा, मैं अपने पति से बेइंतिहा प्यार करती हूं। लेकिन अब मुझे समझ में नहीं आ रहा कि क्या करूं। एक सच ने हमारी हंसती-खेलती जिंदगी में भूचाल ला दिया है। उसका यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया। हजारों लोगों ने इस कहानी पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ ने महिला के प्रति सहानुभूति जताई, तो कई लोग इस अजीबोगरीब सच्चाई से हैरान रह गए।