6 बीयर वाली बात ने उड़ाई मिचेल मार्श की नींद…
ऑस्ट्रेलियाई टीम से दिखाया बाहर का रास्ता
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Mitchell Marsh: इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान कर दिया गया है। यह मैच 21 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। टीम की कमान इस बार स्टीव स्मिथ को सौंपी गई है, क्योंकि नियमित कप्तान पैट कमिंस चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं। वहीं, इस टीम से वनडे और T20I कप्तान मिचेल मार्श को बाहर रखा गया है। हाल ही में मार्श ने बीयर पीने को लेकर दिए गए बयान से सभी को चौंका दिया था, और माना जा रहा है कि यही विवाद उनकी टीम से बाहर होने की एक बड़ी वजह बन गया।
मिचेल मार्श की मजाकिया बात पड़ी भारी पिछले महीने एक इंटरव्यू में मिचेल मार्श ने मजाकिया लहजे में कहा था, मैं पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक छह बीयर पी चुका होऊंगा। उन्होंने आगे कहा था कि मैं टेस्ट क्रिकेट दोबारा खेलने के बारे में कभी ना नहीं कहूंगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और तब से ही उनका यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। मार्श ने दिसंबर 2024 में भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद से उन्हें टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है।
चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने दी सफाई ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने मिचेल मार्श को टीम में शामिल न करने की वजह बताई। उन्होंने कहा, हम आईसीसी गए और मुद्दा यह था कि अंपायरों को मैदान पर ब्रेथलाइज़र ले जाने की अनुमति नहीं है। अगर पहली गेंद फेंके जाने तक वह छह बीयर पी चुका होगा, तो यह मुश्किल वाली बात हो जाएगी। बेली के इस बयान ने साफ कर दिया कि मार्श की टिप्पणी को हल्के में नहीं लिया गया और यह चयन प्रक्रिया पर असर डाल गई।
पूर्व खिलाड़ियों ने दी थी सलाह इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हाल ही में सुझाव दिया था कि मिचेल मार्श को एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ओपनिंग करनी चाहिए। इस पर मार्श ने मजाक में कहा था कि मेरे पास एशेज के पहले दो दिनों के टिकट हैं। इसके बाद ABC रेडियो पर पूर्व कोच डैरेन लेहमैन ने जब उनसे पूछा कि क्या वह टीम में वापसी कर ओपनिंग करना चाहते हैं, तो उन्होंने इस सवाल को हंसकर टाल दिया था।