महिला ने 13 साल में पकड़ी शराब की लत, 25 तक रोज़ पी जाती थी 12 बियर,
फिर जिंदगी ने लिया ऐसा मोड़
19 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: अमेरिका के यूटा राज्य की रहने वाली बैली पियर्स की जिंदगी कभी शराब की गिरफ्त में पूरी तरह डूब चुकी थी। महज़ 13 साल की उम्र में शराब पीना शुरू करने वाली बैली 25 साल तक रोज़ाना 12 बोतल बियर पी जाती थीं। हालत इतनी खराब थी कि कॉलेज में पढ़ाई के दौरान वे क्लास में नशे की हालत में पहुंचतीं, रातभर शराब पीती रहतीं और कई बार बोर्ड एग्जाम भी नशे में मिस कर देतीं। उनका जीवन अंधेरे में डूबता जा रहा था, लेकिन अब बैली ने पूरी तरह से अपनी जिंदगी बदल दी है और 450 दिन से शराब को हाथ तक नहीं लगाया है।
अंधेरे में डूबती गई बैली की जिंदगी
कॉलेज खत्म होने के बाद बैली की लत और बढ़ गई। सुबह उठते ही पहला ड्रिंक, दिन में दो बार शराब की दुकान जाना और कई बार अजनबियों के होटल में उठना उनकी दिनचर्या बन गई। नशे में उन्होंने अपने छह साल पुराने बॉयफ्रेंड को भी धोखा दिया। परिवार कई बार उन्हें घर लाया, लेकिन हालात नहीं बदले। एक बार वे इतनी निराश हो गईं कि अपने अपार्टमेंट से कूदने और गाड़ी तेज़ रफ्तार में टक्कर मारने का सोच लिया। 80 मील प्रति घंटे की रफ्तार से बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने के बाद भी वे बच गईं और अस्पताल पहुंचीं, जहां वे खुद रेस्पिरेटरी थेरेपिस्ट के रूप में काम करती थीं।
रीहैब से नई शुरुआत
अस्पताल में एक नर्स ने उन्हें रीहैब की जानकारी दी और पांच दिन के लिए मानसिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। हालांकि, घर लौटने के बाद वे फिर शराब पीने लगीं। अक्टूबर की हैलोवीन पार्टी और फिर अगले साल अप्रैल की एक घटना के बाद परिवार ने उन्हें रोककर रीहैब जाने को मजबूर किया। 29 अप्रैल 2024 को उन्होंने रीहैब में दाखिला लिया, 47 दिन वहां रहीं और अपना 24वां जन्मदिन भी वहीं मनाया।
नशामुक्त होकर नई जिंदगी
अब बैली दौड़ लगाती हैं, किताबें पढ़ती हैं, अपने डॉग आर्लो के साथ वक्त बिताती हैं और सोशल मीडिया पर अपनी रिकवरी की कहानी साझा करती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने दोस्त के 100 किलोमीटर अल्ट्रामैराथन के अंतिम 20 मील में साथ दौड़ लगाई। हालांकि, पुराने ट्रिगर अब भी मौजूद हैं, लेकिन वे मजबूत हैं। आज वे TikTok पर 10,400 फॉलोअर्स के साथ 450 दिन से नशामुक्त हैं और दूसरों को भी प्रेरित कर रही हैं।