भारत-पाक को लेकर बांग्लादेश के पूर्व मेजर जनरल का बड़ा बयान,
बोलें-वॉर हो तो करना चाहिए ये काम
8 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
ALM Fazlur Rahman : बांग्लादेश के एक पूर्व मेजर जनरल ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है, तो बांग्लादेश को भारत के पूर्वोत्तर के सात राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए। यह बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर दिया गया है। बयान के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव और बढ़ गया है।
बांग्लादेश के पूर्व मेजर जनरल ने दिया भारत विरोधी बयान
बता दें कि बांग्लादेश के रिटायर्ड मेजर जनरल एएलएम फजलुर रहमान ने एक विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि अगर भारत, पाकिस्तान पर हमला करता है तो बांग्लादेश को भारत के पूर्वोत्तर के सातों राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए। यह बयान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिया, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। रहमान ने फेसबुक पर बंगाली भाषा में यह पोस्ट लिखी। उन्होंने कहा कि इस काम में चीन से मिलकर रणनीति बनानी चाहिए। रहमान बांग्लादेश राइफल्स (अब बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश) के पूर्व प्रमुख भी रह चुके हैं। माना जाता है कि वह बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस के करीबी हैं।
भारत-बांग्लादेश रिश्तों में तनाव बढ़ा
मार्च में चीन यात्रा के दौरान मोहम्मद यूनुस ने भी भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि यह क्षेत्र समुद्र से कटा हुआ है और बांग्लादेश ही इसका समुद्री रक्षक है। उन्होंने इसे चीन की अर्थव्यवस्था के विस्तार का मौका बताया था। इस बयान से उस समय तनाव और बढ़ गया जब भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में सुधार की कोशिश चल रही थी। खासकर तब जब बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत में शरण ली और बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हमले की खबरें सामने आई थीं।
भारत ने बयानों का किया था कड़ा विरोध
भारत ने इन बयानों का कड़ा विरोध किया। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने BIMSTEC की बैठक में कहा कि भारत का पूर्वोत्तर क्षेत्र अब कनेक्टिविटी हब बन रहा है। इन बयानों के कुछ ही दिनों बाद भारत ने बांग्लादेश के लिए ट्रांजिट सुविधा बंद कर दी। अब बांग्लादेश के निर्यात को भारतीय बंदरगाहों और एयरपोर्ट से तीसरे देशों में भेजने की सुविधा खत्म हो गई है।