पहलगाम हमले के बाद बारामूला में मार गिराए 2 आतंकी,
सेना का एक्शन शुरू
7 days ago
Written By: State Desk
जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भारी मुठभेड़ हुई। इस दौरान सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। सेना ने बताया कि यह कार्रवाई उरी के सरजीवन इलाके में की गई, जहां 2-3 आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी दी कि ऑपरेशन के दौरान भारी गोलीबारी हुई।
इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार दिया गया और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। आतंकियों से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई है। बता दें कि सेना का अभियान अभी भी जारी है।
मिनी स्विट्जरलैंड बैसारन बना आतंक का गवाह
यह मुठभेड़ एक दिन बाद हुई, जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए थे। हमला बैसारन नाम की जगह पर हुआ, जिसे मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है। यह एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है।
हमले की खबर पर पीएम मोदी ने बीच में छोड़ी सऊदी यात्रा
हमले की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब यात्रा बीच में छोड़ दी। वह बुधवार सुबह दिल्ली लौट आए। प्रधानमंत्री वहां दो दिन की राजकीय यात्रा पर थे, जो सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के न्योते पर हुई थी। दिल्ली लौटते ही प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ बैठक की। उन्होंने सऊदी अरब में प्रस्तावित डिनर में भी हिस्सा नहीं लिया और यात्रा तय समय से पहले समाप्त की।
प्रधानमंत्री मोदी ने हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, "मैं पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जो लोग इस हमले के पीछे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। हमारा आतंकवाद के खिलाफ संकल्प और मजबूत होगा। सरकार ने हमले में घायल लोगों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। वहीं सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है और जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।